आसान नहीं था आम लड़की से लाफ्टर क्वीन बनने तक का सफर , जानिए भारती सिंह से जुड़ी कुछ अनकही बातें

author-image
By Chhaya Sharma
आसान नहीं था आम लड़की से लाफ्टर क्वीन बनने तक का सफर , जानिए भारती सिंह से जुड़ी कुछ अनकही बातें
New Update

पंजाब की एक आम लड़की से मुंबई की लाफ्टर क्वीन बनने तक का सफर नहीं था आसान , जानिए भारती सिंह से जुड़ी अनकही बातें

टेलीविजन की 'लाफ्टर क्वीन' कही जाने वाली भारती सिंह का जन्मदिन 3 जुलाई को आता है। आज भारती अपना 36 वां जन्मदिन मना रही है। भारती सिंह को आज कौन नहीं जानता। अपने काम से उन्होंने लाखों करोड़ो लोगों का दिल जीता है। आम लड़की से लाफ्टर क्वीन बनने तक का सफर भारती ने बड़ी मुश्किलों से तय किया है। भारती सिंह का बचपन बेहद गरीबी में बीता है।

दो साल की उम्र में हो गया था पिता का निधन

आसान नहीं था आम लड़की से लाफ्टर क्वीन बनने तक का सफर , जानिए भारती सिंह से जुड़ी कुछ अनकही बातें

Source - Pinterest

कॉमेडियन भारती सिंह जब दो साल की थीं तभी उनके पिता का निधन हो गया था। तीन भाई- बहनों में भारती सबसे छोटी थीं। लेकिन गरीबी की वजह से भारती को बचपन से ही काम करना शुरू करना पड़ा। पिता के निधन के बाद भारती की मां ने दूसरों के घर पर खाना बनाकर अपने बच्चों को पाला है। भारती खुद कहती हैं कि उनके जैसा बचपन किसी को भी ना मिले।

'जिस तरह सोना भट्टी में पकता है, वैसे ही मैं भी गरीबी की भट्टी में पकी हूं' - भारती सिंह

आसान नहीं था आम लड़की से लाफ्टर क्वीन बनने तक का सफर , जानिए भारती सिंह से जुड़ी कुछ अनकही बातें

Source - Timesofindia

भारती सिंह ने अपने जिंदगी के संघर्ष से जो कुछ भी सीखा है वही आज उनके काम आ रहा है। भारती ने अपने संघर्ष के उस वक्त को तो याद करना नहीं चाहती हैं। लेकिन इस बचपन की बहुत सारी ऐसी यादें भी हैं जो उनके काम में मदद करती हैं। भारती ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, 'जिस तरह सोना भट्टी में पकता है, वैसे ही मैं भी गरीबी की भट्टी में पकी हूं।'

भारती ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी मां जब दूसरों के घर में खाना बनाने जाया करती थीं तो कभी- कभी भारती भी मां के साथ जाया करती थीं। भारती की मां खाना बनाती थीं और भारती वहां बैठी रहती थीं। उस समय वो किचन और उसमें रखा सामान देखकर सोचा करती थीं कि क्या उनका घर कभी ऐसा हो पाएगा। हालांकि आज भारती ने अपनी मेहनत से अपने इस सपने को सच कर दिखाया है। ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि भारती की इस सफलता में सबसे बड़ा हाथ उनकी मां का हैं।

लाफ्टर चैलेंज में दिखाया कमाल

भारती ने बताया कि उन दिनों वो अमृतसर में थियेटर किया करती थीं। तब कपिल शर्मा लाफ्टर चैलेंज 3 जीत चुके थे। एक दिन उन्होंने भारती से कहा कि इस शो का अगला सीजन आ रहा है तुम इसमें भाग लो। कपिल के कहने पर ही भारती ने ऑडिशन दिया और वो मुंबई के लिए शॉर्ट लिस्ट हो गईं। इसके बाद लाफ्टर चैलेंज में जो भारती ने कमाल किया उसकी बदौलत आज वो इस मुकाम पर पहुंच चुकी हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है।

ये भी पढ़ें– प्रियंका चोपड़ा ने अमेजन के साथ की करोड़ों डॉलर की डील, 2 साल तक करेंगी काम

#bharti singh news #Kapil Sharma #about bharti singh #भारती सिंह #telivision news #bharti singh age #bharti singh biograpghy #bharti singh birthday #bharti singh birthday special #bharti singh family #bharti singh interview #bharti singh latest news #bharti singh mom #bharti singh struggling life #bharti singh unknown facts #kapil sharma show star cast #loughter challenge show #लाफ्टर क्वीन
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe