Kapil Sharma Show Latest Episode: रणवीर बरार करते है 1.45 लाख रुपये का चाकू इस्तेमाल

टेलीविजन के बेहद पॉपुलर कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में बॉलीवुड, हॉलीवुड टीवी और तमाम प्लेटफार्म से सेलेब्स आते हैं और अपनी फिल्म्स और शोज़ का प्रमोशन करते हैं. हमेशा की तरह 'द कपिल शर्मा शो' का लेटेस्ट एपिसोड भी इसी तरह बेहद ही मज़ेदार होने वाला है. आपको बता दें, इस बार शो में मशहूर सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना, गरिमा अरोड़ा और रणवीर बरार के बीच भी खूब मजेदार बातें हुई.

जानिए रणवीर बरार के 1.45 लाख रुपये के चाकू के बारे में
कपिल ने अपने शो में शेफ रणवीर बरार के बारे में बड़ा खुलासा किया, जो बात उनके फैंस भी शायद नहीं जानते होंगे. कपिल ने शो में सबके सामने बताया कि, रणवीर 1.45 लाख रुपये का चाकू इस्तेमाल करते हैं. ये सुनते ही वहां पर मौजूद सभी लोग हैरान हो जाते हैं, साथ ही शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह आंखे ये सुनकर खुली की खुली रह जाती हैं. हैरानी में अर्चना ने पूछा कि क्या यह सच है? इस पर रणवीर ने जवाब देते हुए कहा कि, "लोगों को वॉच, गैजेट्स का शौक होता है. मुझे चाकू का है. नाइफ एक ऐतिहासिक तलवार से बना है, इसलिए इसका इस्तेमाल करते हुए मैं इतिहास से जुड़ा हुआ महसूस करता हूं." रणवीर के इस चाकू की कीमत ने जहां हर किसी को चौका कर रख दिया तो वहीं कुछ लोग अब उनसे उनके उस चाकू की तस्वीर की भी डिमांड करते दिख रहे हैं.

विकास खन्ना ने किसी तोड़ी शादी?
शो के दौरान कपिल ने सभी मौजूद शेफ के बारे में मजेदार किस्से और उनकी ज़िन्दगी से जुड़ी बातें बताई. उन्होंने बताया कि एक बार एक दुल्हन ने विकास खन्ना के कहने पर अपनी शादी तोड़ दी थी. यह सुनकर हर कोई वहां ज़ोर ज़ोर से हसने लगा.

बाद में कपिल ने जब उनसे पूछा कि क्या यह खबर सच है तो उन्होंने वो किस्सा लोगों के बीच साझा किया और सहमति जताते हुए कहा कि दुल्हन ने उनसे कहा था कि दूल्हे को खाना बनाना बिल्कुल पसंद नहीं है और फिर उन्होंने दुल्हन से कहा कि पुरुषों को भी खाना बनाना चाहिए. बाद में महिला ने दूल्हे को बहला-फुसलाकर छोड़ दिया. इस पर गरिमा और रणवीर हंसते हुए कहते हैं, "इसको शादियां तुड़वाने की आदत है."