/mayapuri/media/post_banners/a3af493ea754f062c69fbddcc937f94058edb9e427fc16c35cf1742857660912.jpg)
‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी के पॉपुलर शोज में से एक है. कुछ हफ्ते पहले शो की पूरी टीम वर्ल्ड टूर पर गई हुई थी. अमेरिका और कैनडा टूर के दौरान उन्होंने कई शोज भी किए जिसकी तस्वीरें और वीडियोज उन्होंने शेयर भी किए थे. अब खबर आ रही हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो‘ शो का सीजन 4 जल्द ही आने वाला है.
शो में शामिल होंगे नए कलाकार
/mayapuri/media/post_attachments/032d923905d73caf57f120a5f53ba1aef644f12110ac104e15fab4fe09407573.jpg)
‘टेली चक्कर’ की रिपोर्ट के मुताबिक शो मेकर्स ने इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं और इसे सितंबर से ऑन एयर भी किया जा सकता है. अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये फिलहाल तो पता नहीं लेकिन इस खबर के आते ही शो के फैंस काफी खुश हो गए हैं.रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि शो में कुछ नए कलाकार भी होंगे जो स्टार कास्ट में शामिल होंगे.
/mayapuri/media/post_attachments/b20e73c3791304963256fb49e91fe34c94b67340cf91b3fbe5531e891b381a71.jpg)
फिलहाल सोनी टीवी पर ‘द कपिल शर्मा शो‘ की जगह 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' शुरू हुआ है.जिसका फिनाले होने के बाद ‘द कपिल शर्मा शो‘ के सीजन 4 की ग्रैंड एंट्री होगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि शो के मेकर्स इसे और कैसे मजेदार बनाते हैं.
असना ज़ैदी
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)