अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपनी नई अमेज़न ओरिजिनल सीरीज ‘द लास्ट ऑवर’ के साथ भारत के सुपरनेचुरल जॉनर में कदम रखा, जिसका प्रीमियर 14 मई को होगा
अमित कुमार और अनुपमा मिंज़ द्वारा रचित, लिखित व निर्मित तथा अमित कुमार द्वारा निर्देशित ‘द लास्ट ऑवर’ में संजय कपूर, शहाना गोस्वामी, कर्मा ताकपा, शायली क्रिशेन, राइमा सेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अमित कुमार तथा एकेडमी एवार्ड विनर और चार बार के बाफ्टा एवार्ड विजेता आसिफ कपाड़िया ‘द लास्ट ऑवर’ के कार्यकारी निर्माता हैं।
अमेज़न प्राइम नवीनतम और इक्सक्लूसिव फिल्में, टीवी शो, स्टैंड-अप कॉमेडी, अमेजन ओरिजिनल, अमेज़न प्राइम म्यूजिक के माध्यम से सुना जाने वाला विज्ञापन-रहित म्यूजिक, भारत के विशालतम चुनिंदा उत्पादों की निशुल्क एवं तेज डिलिवरी, शीर्ष सौदों तक जल्द पहुंच, प्राइम रीडिंग के माध्यम से असीमित रीडिंग और प्राइम गेमिंग के साथ मोबाइल गेमिंग कंटेंट की असीमित स्ट्रीमिंग के दम पर अविश्वसनीय वैल्यू प्रदान करता है। यह सब मात्र ₹129 की मासिक सदस्यता पर उपलब्ध है। ग्राहक प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन की सदस्यता लेकर लैटेस्ट शो और ढेर सारा पसंदीदा व दिलचस्प कंटेंट भी देख सकते हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन एक सिंगल-यूजर, मोबाइल-ओनली प्लान है, जो वर्तमान में एयरटेल के प्री-पेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
मुंबई, इंडिया, 5 मई, 2021 – अमेज़न प्राइम वीडियो ने आज भारत में अब तक की अपनी सबसे पहली सुपरनेचुरल क्राइम सीरीज ‘द लास्ट ऑवर’ की घोषणा की है। एक छोटे-से हिमालयी कस्बे की पृष्ठभूमि वाली यह सीरीज एक शामान (हीलर) की कहानी सुनाती है, जो तबादले पर आए एक पुलिस इन्सपेक्टर की किसी खतरनाक कातिल को पकड़ने वाली मुहिम में शामिल हो जाता है। कुतूहल, रोमांच और रोमांस से लैस ‘द लास्ट ऑवर’ में संजय कपूर, शहाना गोस्वामी, कर्मा ताकपा, राइमा सेन, शायली क्रिशेन, रॉबिन तमांग और मंदाकिनी गोस्वामी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। अमित कुमार और अनुपमा मिंज़ द्वारा रचित, लिखित व निर्मित ‘द लास्ट ऑवर’ के कार्यकारी निर्माता आसिफ कपाड़िया और अमित कुमार हैं। इस सीरीज का प्रीमियर 14 मई 2021 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा।
अमेज़न प्राइम वीडियो, इंडिया की हेड ऑफ इंडिया ओरिजिनल्स, अपर्णा पुरोहित ने कहा, “अमेज़न प्राइम वीडियो में हमारी कोशिश यही रहती है कि हम अपने ग्राहकों के सामने प्रामाणिक और अलग-अलग किस्म की कहानियां पेश करें। सुपरनेचुरल फिक्शन में भारतीय दर्शकों की दिलचस्पी हमेशा से काफी गहरी है और ‘द लास्ट ऑवर’ के साथ इस जॉनर में कदम रखते हुए हम बेहद रोमांचित हैं। अनछुए और हरे-भरे हिमालयी कस्बों में शानदार तरीके से फिल्माया गया यह अमेज़न ओरिजिनल एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें एक सुपरनेचुरल ट्विस्ट मौजूद है। इसकी स्टारकास्ट भी गजब की है। हमें पूरा भरोसा है कि सीरीज दर्शकों का मन मोह लेगी।“
कहानी के बारे में बात करते हुए शो-रनर और निर्देशक अमित कुमार ने बताया, “मैं ‘द लास्ट ऑवर’ को अमेज़न प्राइम वीडियो पर लाते हुए वाकई रोमांचित हूं, क्योंकि इसकी ऑडियंस सचमुच ग्लोबल है, जो लगभग 240 देशों और क्षेत्रों में फैली हुई है। आसिफ कपाड़िया और मैं अपने फिल्म स्कूल के दिनों से साथ काम करते चले आ रहे हैं। हमें जैसे ही साथ में एक सीरीज प्रोड्यूज करने का मौका मिला, हमने उसे लपक लिया। अपनी को-क्रिएटर और को-राइटर अनुपमा मिंज़ के साथ मिलकर हमने एक अनूठा सुपरनेचुरल शो तैयार किया है। हमें शो को लेकर इस बात का पूरा भरोसा है कि दर्शक इसे बेहद पसंद करेंगे। इस कहानी के दिलचस्प नैरेटिव को जीवंत बनाने में सभी कलाकारों ने जबर्दस्त अभिनय किया है। शो का कॉन्स्पेट ही बहुत अनोखा है तथा इसकी दुनिया एकदम अनजान-सी है। इसीलिए फिशन फीचर्स के माध्यम से हम लोग दर्शकों के सामने कुछ नया पेश करते हुए बेहद खुश हैं।“
प्रसिद्ध व प्रतिष्ठित ऑस्कर विजेता फिल्ममेकर आसिफ कपाड़िया इस नए अमेज़न ओरिजिनल के साथ एक कार्यकारी निर्माता के तौर पर अपना इंडियन डेब्यू कर रहे हैं। उनका कहना है- “अमित कुमार और मेरी सहभागिता 20 साल से भी ज्यादा लंबे समय से बनी हुई है। अमित एक अनोखे और खास फिल्ममेकर हैं। हम दोनों साथ मिलकर एक ऐसी सीरीज तैयार करना चाहते थे जो रोमांचक, ओरिजिनल और प्रामाणिक हो! सुपरनेचुरल चीजों में मेरी और अमित की बराबर दिलचस्पी है तथा हमें वक्त के साथ खेलने का कॉन्सेप्ट बड़ा दिलकश लगता है। इस शो का कॉन्सेप्ट मुझे बहुत पसंद आया और अब द लास्ट ऑवर’ को दुनिया भर के दर्शकों के सामने अमेज़न प्राइम वीडियो पर लॉन्च करते हुए मैं बड़ा ही रोमांचित हूं।“
?s=21'>टीजर
?s=21
‘द लास्ट ऑवर’ प्राइम वीडियो के कैटलॉग में मौजूद हजारों टीवी शोज और फिल्मों में शामिल हो जाएगी। इनमें सूराराई पोत्रु, वी, सीयू सून, निशब्दम, हलाल लव स्टोरी, मिडिल क्लास मेलोडीज, मारा, भीमसेन नाला महाराजा, माने नं. 13, पेंगुइन, लॉ, सूफियम सुजातायुम, पोनमंगल वंदल, फ्रेंच बिरयानी, गुलाबो सिताबो, शकुंतला देवी, कुली नं. 1, दुर्गामती और छलांग जैसी अनेक जबर्दस्त भारतीय फिल्में शामिल हैं। इसके साथ-साथ इस खजाने के अंदर भारत में निर्मित अमेजन ओरिजिनल सीरीज, जैसे कि बैंडिश बैंडिट्स, तांडव, ब्रीद: इंटू द शैडोज, पाताल लोक, द फॉरगॉटन आर्मी- आजादी के लिए, फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 1 और 2, द फैमिली मैन, मिर्जापुर सीजन 1 और 2, इनसाइड एज सीजन 1 और 2 तथा मेड इन हेवन शामिल हैं। पुरस्कार-विजेता तथा समीक्षकों द्वारा प्रशंसित ग्लोबल अमेजन ओरिजिनल, जैसे कि बोराट सब्सीक्वेंट मूवी फिल्म, टॉम क्लेंसी की जैक रेयान, द ब्वायज, हंटर्स, फ्लीबैग औरद मार्वलस मिसेज मैसेल भी प्राइम वीडियो कैटलॉग का हिस्सा बन चुके हैं। अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए यह सब बिना कोई अतिरिक्त शुल्क चुकाए ही उपलब्ध है। इस सेवा में हिंदी, मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी और बांग्ला के अनगिनत टाइटल शामिल हैं।
प्राइम मेंबर स्मार्ट टीवी, मोबाइल उपकरणों, फायर टीवी, फायर टीवी स्टिक, फायर टैबलेट, ऐपल टीवी आदि के प्राइम वीडियो ऐप पर 'द लास्ट ऑवर’ को कहीं भी और कभी भी देख सकेंगे। प्राइम मेंबर अपने मोबाइल उपकरणों और टैबलेट पर एपीसोड डाउनलोड कर सकते हैं और बिना किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान किए उन्हें कहीं भी ऑफलाइन देख सकते हैं। सिर्फ ₹999 वार्षिक की प्राइम सदस्यता लेने पर प्राइम वीडियो भारत में बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के उपलब्ध है। नए ग्राहक www.amazon.in/prime पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ग्राहक प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन की सदस्यता लेकर भी 'द लास्ट ऑवर’ को देख सकते हैं। प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन एक सिंगल-यूजर, मोबाइल-ओनली प्लान है। प्री-पेड वाले पैक से जुड़े सभी एयरटेल ग्राहकों को प्राइम वीडियो मोबाइल इडीशन का 30-दिवसीय ट्रायल मुफ्त में प्रदान किया जाएगा। इसके बाद ग्राहक मोबाइल इडीशन को रीचार्ज बंडलों के जरिए एक्टिवेट करवा सकते हैं, जो ₹89 के शुरुआती ऑफर से आरंभ होते हैं।