Advertisment

निर्भय के तांत्रिक लुक के पीछे है इस शख्स का हाथ !

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
निर्भय के तांत्रिक लुक के पीछे है इस शख्स का हाथ !

स्टारप्लस का नया वीकेंड थ्रिलर शो ‘कयामत की रात’ छोटे परदे पर दस्तक दे चुका है और पहले ही हफ्ते से मेकर्स को काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस शो में जितना डरावना राक्षस है, उसे आपने भारतीय टेलीविजन पर कभी नहीं देखा होगा। इस तांत्रिक लुक के पीछे एक जीनियस का हाथ माना जा रहा है।

Advertisment

इस शो के मेकर्स ने इंटरनेशनल आर्टिस्ट मार्क ट्रॉय को लिया है ताकि वह निर्भय वाधवा को तांत्रिक का डरावना लुक देने के लिये बेहतरीन प्रोस्थैटिक कर पायें। वे कथित रूप से वही व्यक्ति हैं जिन्होंने बॉलीवुड को कुछ कमाल के मेकओवर्स दिये हैं। जैसे कि ‘मॉम’ फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अवतार या फिर ‘राबता’ फिल्म में राजकुमार राव का अवतार। निर्भय का कायाकल्प करने में 2 घंटे का वक्त लगता है और चेहरे पर प्रोस्थैटिक होने के बाद, कलाकार ना तो बोल सकता है ना ही कुछ खा सकता है।

हालांकि, उनके इस कायाकल्प की वजह से उन्हें लोकप्रियता मिली है, अपनी पहचान में ना आने वाले अवतार के बारे में निर्भय वाधवा कहते हैं, ‘‘कयामत की रात’ में मेरे तांत्रिक वाले लुक के पीछे मार्क ट्रॉय का हाथ है। उन्होंने इस इंडस्ट्री को काफी बड़े मेकओवर्स दिये हैं और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे उनके काम के कारण जाना जा रहा है। इस तरह की चीजें, शो को सफल बनाने में एक्टर की कड़ी मेहनत में चार चांद लगा देती हैं।’’

Advertisment
Latest Stories