/mayapuri/media/post_banners/4d770678714b7099e8a07d034f87a8cfdf8d36adb2378852a3d50a82c1f288c6.jpg)
बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान हमेशा ही अपने माता-पिता के प्रति अपने लगाव को जाहिर करते रहे हैं। चाहे वह अवॉर्ड लेने के दौरान हो, या इंटरव्यू के दौरान, किंग खान हमेशा अपने पैरेंट्स को याद करते हुए नजर आये हैं। साथ ही उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है उसके लिये उन्हें हमेशा अपने माता-पिता का शुक्रिया अदा करते हुये देखा गया है।
/mayapuri/media/post_attachments/ef1dabe242790f8384fe98a47e9f85e291fa0aa743325a4e1dc02f96ab77cb21.jpg)
जीत और सम्मान की कहानी बुनती है
हाल ही में, ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ की शूटिंग के दौरान, शाहरुख की मुलाकात एक प्रेरक स्पीकर अंजू कदम से हुई, जोकि ‘100 साड़ी पैक्ट’ संस्था की संस्थापिका हैं। यह संस्था साड़ी के माध्यम से जीत और सम्मान की कहानी बुनती है।
अंजू कदम से बात करने के बाद शाहरुख ने दर्शकों के सामने अतीत की अपनी यादों को ताजा करते हुए कहा, ‘‘मेरी मां की केवल एक ही छवि मुझे याद है और वो है साड़ी में।’’ अपनी मां की यादों को ताजा करते हुए भावुक हुए शाहरुख ने अंजू कदम को भेंटस्वरूप एक साड़ी भी दी।