Advertisment

'प्यार के पापड़' शो में शुरू होगा अब नया रोमेंस

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'प्यार के पापड़' शो में शुरू होगा अब नया रोमेंस

स्टार भारत पर प्रसारित शो 'प्यार के पापड़' में ओमकार (आशय मिश्रा) को अपनी पत्नी शिविका (स्वर्धा थिगले ) को पाने के लिए कई पापड़ बेलने  पड़ रहे हैं। वहीं अब इस शो पर एक और लवस्टोरी शुरू होनेवाली है, जिससे दर्शकों को एक नया ड्रामा देखने को मिलेगा।

Advertisment

यह नई लवस्टोरी ओमकार के दोस्त जीएसटी (सोनू पाठक) और शिविका की सहेली डॉली (जिनल जैन) के बीच शुरू होनेवाली है। आगे शो के ट्रैक में कुछ ऐसा है कि जीएसटी, डॉली के प्यार में पड़ जाएंगे।

अबतक दर्शकों को केवल ओमकार और शिविका के लवस्टोरी की नोकझोक देखने को मिल रही थी, लेकिन अब इस कहानी में एक और लवस्टोरी के साथ तड़का लगने वाला है। ऐसे में जीएसटी एक बार फिर दर्शकों को अपने प्यार की कहानी से रिझाने वाले हैं।

देखना यह है कि जीएसटी अब अपने दोस्त ओमकार की लवस्टोरी के साथ अपनी कहानी को कैसे मैनेज कर पाएंगे ?

 देखते रहिए 'प्यार के पापड़शो हर सोमवार से शनिवार शाम 7.30 बजे स्टार भारत पर

Advertisment
Latest Stories