2022 में टीवी इंडस्ट्री में यह जोड़ियां काफी लोकप्रिय रहीं...

author-image
By Shanti Swaroop Tripathi
New Update
2022 में टीवी इंडस्ट्री में यह जोड़ियां काफी लोकप्रिय रहीं...

यू तो 2022 में टीवी इंडस्ट्री का बुरा हाल ही रहा. 2022 में षुरू हुए एक भी सीरियल को सफलता नसीब नही हुई.लगभग सभी सीरियल दो से तीन माह के अंदर बंद होते चले गए. यह हाल मनोरंजन जगत के सभी टीवी चैनलों के साथ रहा. 'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' जैसे कुछ अपवादों को छोड़ दें,तो हर चैनल के पुराने सीरियल ही घिसट घिसट कर चलते रहे. आइए एक नजर दौड़ाएं कि इस साल कौन सी जोड़ियां पसंद की गयीं.... 

''यह रिश्ता क्या कहलाता है" की अभिमन्यु और अक्षरा

12 जनवरी 2009 को ''स्टार प्लस" पर सीरियल ''यह रिश्ता क्या कहलाता है" का पहला एपीसोड प्रसारित हुआ था. अब तक इसके सवा तीन हजार एपीसोड प्रसारित हो चुके हैं. इस बीच कहानी कई मोड़ों से गुजर चुकी है. इस वर्ष इस सीरियल में अभिमन्यु (हर्षद चोपड़ा) और अक्षरा (प्रणाली राठौड़) प्यार में पड़ गए और इस साल अपने प्यार को कबूल किया. इनके प्यार का प्रस्ताव भी अलग तरह का रहा. जब अक्षरा को लगा कि अभि गायब है,तो उसने उसके लिए अपने प्यार का इजहार किया और तभी अभि एक पेड़ से लटका हुआ दिखाई दिया तथा अक्षरा के प्यार का जवाब देता है. तब से दर्शकों के बीच यह जोड़ी काफी पसंद की जा रही है. दर्शकों को इनके बीच की केमिस्ट्ी काफी पसंद आ रही है.

'पांड्या स्टोर" की शिव -रावी  

दूसरी लोकप्रिय जोडी भी 'स्टार प्लस' के ही सीरियल ''पांड्या स्टोर'' की रही,जो कि 25 जनवरी 2021 से प्रसारित हो रहा है. इस सीरियल के चहेते दर्शक लंबे समय से शिवा पंाड्या (कंवर ढिल्लों )  व रावी नारंग पंड्या (एलिस कौशिक ) की प्रेम कहानी के लिए तरस रहे थे और इस साल अंततः दोनों के बीच प्यार हो ही गया. इन दोनों के बीच इस तरह से खूबसूरत प्रेम स्वीकारोक्ति थी,कि उन दृष्यों ने दर्शकों के दिल को इस तरह छुआ की लोगों के बीच यह सर्वाधिक लोकप्रिय जोड़ी बन गयी.

'बन्नी चाउ होम डिलीवरी' की  युवान - बन्नी

अपवाद स्वरूप तीस मई 2022 से ''स्टार प्लस" पर प्रसारित हो रहे सीरियल '''बन्नी चाउ होम डिलीवरी'ने जरुर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहा है. इसकी मूल वजह बन्नी( उल्का गुप्ता  ) और युवान( प्रविष्ट मिश्रा  ) की केमिस्ट्री रही. दर्शकों को मानसिक रूप से अस्थिर युवान के साथ बन्नी का प्यार में पड़ना वाकई दिल दहला देने वाला लगा था. यह एक अलग बात है कि बन्नी के साथ युवान  बेहतर हो गया. सीरियल में इन दोनों के बीच कई आकर्षक क्यूट दृष्य रहे,जिन दृष्यों ने दर्शकों को अपनी तरफ खींचा. इसके लिए दोनो ने अपनी तरफ से शानदार अभिनय भी किया.

'नागिन ' की प्रथा और रिषभ

''कलर्स" पर प्रसारित हो रहे सीरियल ''नागिन 6'' में  प्रथा ( तेजस्वी प्रकाष) और रिषभ (सिम्बा नागपाल ) की केमिस्ट्री के चलते लोगो के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब रही. पर इस जोड़ी के हिट होने की एक वजह यह भी रही कि तेजस्वी प्रकाष और सिम्बा नागपाल,इससे पहले 'कलर्स' पर ही प्रसारित 'बिग बॉस 15' का हिस्सा थे और तभी से लोग इनके मुरीद बने हुए थे.   

'उड़ारियां की नेहमत कौर विर्क-एकमप्रीत रंधावा

'कलर्स' टीवी के ही शो 'उड़ारियां' ने जब जनरेशन लीप लिया और नेहमत कौर विर्क ( ट्विंकल अरोड़ा) और एकमप्रीत रंधावा (हितेश भारद्वाज) जैसे नए किरदार आए,तो इनकी रोमांटिक जोड़ी ने अपेन अभिनय से दर्शकों केा अपना बना लिया.इस जोड़ी ने बहुत कम समय में लोकप्रियता हासिल की,इसकी मूल वजह  अपरंपरागत प्रेम कहानी रही.

यह भी रहीं चर्चा में

इसके अलावा 'शेरदिल शेरगिल' की मनमीत ( की सुरभि चंदना)-राज(धीरज धूपर), रज्जों की रज्जो (सेलेस्टी बैरागी) व अर्जुन (राजवीर सिंह),'ना उमरा की सीमा हो' की देव (इकबाल खान) व विधि (रचना मिस्त्री),'अज्जोनी' की राजवीर(शोएब इब्राहिम) व अजोनी (आयुषी खुराना) की जोड़ियां भी कुछ कुछ पसंद की गयीं.