Advertisment

ज़ी टीवी के फैमिली ड्रामा शो ‘संजोग’ में ये दमदार चेहरे निभाएंगे महत्वपूर्ण रोल्स

author-image
By Mayapuri
New Update
ज़ी टीवी के फैमिली ड्रामा शो ‘संजोग’ में ये दमदार चेहरे निभाएंगे महत्वपूर्ण रोल्स

पिछले 30 वर्षों में ज़ी टीवी एक ऐसे ब्रॉडकास्टर के रूप में सामने आया, जिसने दर्शकों को ऐसी कहानियां दिखाईं, जो उनके दिलों को छू गई और उन्हें ऐसे किरदारों से मिलाया, जिससे उन्हें प्यार हो गया! ज़ी टीवी और रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स ने कुछ दिलचस्प शोज़ दिए हैं, जो देश भर के दर्शकों से खूबसूरती से जुड़ गए और अब एक बार फिर दोनों मिलकर अपने दर्शकों के लिए एक नया फिक्शन शो ‘संजोग‘ लेकर आ रहे हैं. यह एक इंटेंस फैमिली ड्रामा है, जिसमें दो मांओं - अमृता और गौरी का सफर है. इन दोनों मांओं की दुनिया एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं, लेकिन दोनों में एक बात बिल्कुल एक जैसी है. दोनों ही इस उलझन से गुजर रहे हैं कि उनमें अपनी बेटियों की झलक क्यों नहीं मिलती. लेकिन वो इस बात से अनजान हैं कि जिस बेटी की वो अब तक परवरिश करती रही हैं, उन्होंने किसी और कोख से जन्म लिया है! इस दिलचस्प कहानी की शुरुआत 22 अगस्त से हो रही है और इसका प्रसारण हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे सिर्फ जी टीवी पर किया जाएगा!

जोधपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित संजोग में शानदार कलाकार शामिल हैं, जिनमें शेफाली शर्मा और काम्या पंजाबी जैसे दमदार चेहरे क्रमशः दो मांओं - अमृता और गौरी का रोल निभा रहे हैं, वहीं उभरते यंग सितारे हेज़ल शाह और हेत्वी शर्मा उनकी बेटियों तारा और चंदा के रोल में हैं. दूसरी ओर, मशहूर एक्टर्स रजनीश दुग्गल और रजत दहिया इस शो में क्रमशः राजीव कोठारी (अमृता के पति) और गोपाल (गौरी के पति) के रोल में हैं.

ज़ी टीवी के बिज़नेस हेड अपर्णा भोसले ने कहा, ‘‘हमें रात 10 बजे के समय पर संजोग प्रस्तुत करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. यह एक इंटेंस फैमिली ड्रामा है, जिसमें अलग-अलग पृष्ठभूमि से आई दो मांओं की जिंदगी का सफर है. वो दोनों इस बात से अनजान है कि वो जिन बेटियों की परवरिश कर रही हैं, उन्होंने उनकी अपनी कोख से जन्म नहीं लिया है. उसके बाद एक दिलचस्प कहानी शुरू होती है, जिसमें मां की सच्ची ममता दिखाई गई है. इसमें शेफाली शर्मा, काम्या पंजाबी, रजनीश दुग्गल और रजत दहिया जैसे कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं और हमें विश्वास है कि उनके साथ दर्शकों की उत्सुकता भी बढ़ जाएगी.‘‘

हालांकि इस शो ने अपने पहले प्रोमो के समय से ही दर्शकों में काफी दिलचस्पी जगा दी है, वहीं मुंबई में ही हुए एक मेगा लॉन्च इवेंट में संजोग को मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया. यह कार्यक्रम एक राजस्थानी सेटअप में हुआ, जिसे काफी विश्वसनीय ढंग से तैयार किया गया था, जिसने सभी को इस शो के असली मिज़ाज, थीम, संस्कृति और परंपराओं से रूबरू कराया. असल में इस दौरान मीडिया को तारा के 7वें जन्मदिन समारोह में आमंत्रित किया गया था और इस दौरान इस शो की लीडिंग लेडीज़ - काम्या पंजाबी और शेफाली शर्मा ने इस शो की मूल कहानी को दर्शाते हुए एक स्किट भी परफॉर्म किया. उन्होंने कुछ राजस्थानी डांसर के साथ मिलकर घूमर परफॉर्मेंस भी दी, जिससे मीडिया का उत्साह और बढ़ गया.

मां की सच्ची ममता की कहानी दर्शाने वाला यह शो कोख से जन्म देने के बजाय एक मां की परवरिश और ख्याल रखने के बारे में है. इसी कहानी को ध्यान में रखते हुए ज़ी टीवी ने भारत की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संस्था एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस इंडिया के बच्चों को भी आमंत्रित किया. यह एनजीओ बच्चों के संपूर्ण विकास और उनका ख्याल रखने की दिशा में काम करती है. इस इवेंट के दौरान इन बच्चों ने हमारे लीड किरदार - अमृता (शेफाली शर्मा) और गौरी (काम्या पंजाबी) से मुलाकात की. इस शो के लीड सितारों ने बच्चों, माताओं और सहकर्मियों से दिल खोलकर चर्चा की और उन्हें ढेर सारा प्यार, सराहना और सरप्राइज़ गिफ्ट दिए और उनका दिन बेहद खास बना दिया. अनाथ एवं छोड़े गए बच्चों को प्यार और परवरिश देने के एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस इंडिया के सफर के बारे में जानने के लिए विजिट करें,

शेफाली शर्मा ने कहा, ‘‘मैं ज़ी टीवी और रश्मि शर्मा टेलिफिल्म्स की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे अमृता जैसा रोल निभाने का एक बड़ा मौका दिया. मुझे उम्मीद है कि मैं अपने किरदार के साथ न्याय कर पाऊंगी, क्योंकि इस किरदार में बड़े अनोखे गुण हैं. वो सीधी-सादी, नरमदिल औरत हैं और उसमें स्वाभाविक रूप से मातृत्व का गुण है. मुझे यकीन है कि दर्शक इस रोल से जुड़ेंगे और इस किरदार को पसंद करेंगे! जो बात इस शो को और दिलचस्प बनाती है, वो यह कि मैं पहली बार स्क्रीन पर मां का रोल निभाऊंगी और मुझे अमृता के किरदार के साथ आगे बढ़ने का इंतजार है.‘‘

काम्या पंजाबी ने कहा, ‘‘मुझे ऐसे रोल निभाना पसंद है, जो मुझे एक एक्टर के तौर पर चुनौती दें. गौरी का किरदार बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है और इसमें बहुत-सी परते हैं. वो एक दमदार, आत्मनिर्भर महिला है और अपने परिवार के लिए उसका प्यार जताने का बड़ा अनोखा है. संजोग दो मांओं - अमृता और गौरी की कहानी है, जो इस बात की असली वजह से अनजान है कि आखिर उनके बच्चे उनसे इतने अलग क्यों है. मैं इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं.‘‘

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स की प्रोड्यूसर रश्मि शर्मा ने कहा, ‘‘ज़ी टीवी के साथ मेरा रिश्ता 10 साल से ज्यादा का है और हमने साथ मिलकर कुछ बढ़िया कॉन्टेंट तैयार किया है, जो दर्शकों से बहुत अच्छी तरह जुड़ा और अब हमें संजोग के साथ एक बार फिर वही जादू चलाने का इंतजार है. हमारा लेटेस्ट शो मां-बेटी के रिश्ते का एक दिलचस्प ताना-बाना है, जो बड़ी संवेदनशीलता के साथ यह दिखाता है कि किस तरह मां का एहसास करने के लिए कोख से जन्म लेना जरूरी नहीं है, लेकिन जरूरी है तो बस इतना कि आप कितने प्यार और देखभाल के साथ अपने बच्चे की परवरिश करते हैं. इतने शानदार कलाकारों के साथ हमें उम्मीद है कि दर्शक हमें अपना प्यार देंगे.‘‘

एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस इंडिया सेक्रेटरी जनरल के सेक्रेटरी जनरल श्री सुमंता कर बताते हैं, ‘‘इस तरह के प्लेटफॉर्म बच्चों को जिं़दगी के अलग-अलग रास्तों से आए लोगों के साथ चर्चा करने का एक शानदार मौका देते हैं और उन्हें प्रोत्साहन देकर उनमें खुशी और उत्साह जगाते हैं. इस तरह का एक्स्पोज़र बच्चों की संपूर्ण परवरिश और विकास के लिए भी जरूरी है और हम भी यह कोशिश करते हैं कि हम जिस बच्चे का भी ख्याल रख रहे हैं, उसका भविष्य सुरक्षित बनाएं. एसओएस चिल्ड्रंस विलेजेस में एसओएस की एक मां, बच्चों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और वो यह सुनिश्चित करती हैं कि इन बच्चों की संपूर्ण देखभाल और विकास हो और वो आगे चलकर आत्मनिर्भर बन सकें.‘‘

शेफाली शर्मा, काम्या पंजाबी, रजनीश दुग्गल और रजत दहिया के अलावा संजोग में वैशाली ठक्कर और डॉली मट्टू जैसे टैलेंटेड कलाकारों का संगम देखने को मिलेगा. जहां ये सभी टैलेंटेड स्टार्स अपनी परफॉर्मेंस से आपको इम्प्रेस करने के लिए तैयार हैं, वहीं ये देखना भी दिलचस्प होगा कि क्या अमृता और गौरी इस बात का पता लगा पाएंगे कि आखिर उनकी बेटियां उन दोनों से इतनी अलग क्यों है?

कश्मकश से भरे इस फैमिली ड्रामा के बारे में ज्यादा जानने के लिए देखिए संजोग, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, 22 अगस्त से, सिर्फ ज़ी टीवी पर!

Advertisment
Latest Stories