Advertisment

Kundali Bhagya में Anupamaa के इस एक्टर की होगी धमाकेदार एंट्री?

author-image
By Richa Mishra
New Update
afterleap in preeta aka shraddhaarya show kundali bhagya this anupamaa actor will make a grand entry

Kundali Bhagya update : श्रद्धा आर्या स्टारर 'कुंडली भाग्य' इन दिनों रोमांचक ट्रैक पर है. वहीं  इस शो में प्रीता और अर्जुन की शादी भी चर्चा का विषय बनीं हुई है. दोनों की शादी के ट्रैक ने TRP रेटिंग को भी बढ़ावा दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही 'कुंडली भाग्य' लीप लेने वाला  है, जिसके बाद शो में नए किरदारों की एंट्री होगी.
रिपोर्ट्स के अनुसार शो में हर्ष राजपूत और पारस कलनावत में से कोई एक मेन लीड का भूमिका  निभाते दिखाई दे सकते है. वहीं खबर है कि पारस को मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच भी किया था. इसके अलावा हर्ष राजपूत से भी शो को लेकर बातचीत जारी है. अब देखने वाली बात ये है कि लीड रोल में कौन दिखाई देगा ये तो देखने वाली हैं. 

https://www.instagram.com/p/Co33AGQA7JG/

लीड एक्टस  के साथ 'कुंडली भाग्य' में लीड एक्ट्रेस का रोल निभाने के लिए एक्ट्रेस देबत्तमा साहा को अप्रोच किया गया था, लेकिन खबर है कि उन्होंने शो करने से इंकार कर दिया है. इसके बाद सृष्टि जैन और सुंबुल तौकीर खान का नाम भी सामने आया था. हालांकि अभी तक यह कंफर्म नहीं हो पाया है कि शो में कौन लीड एक्ट्रेस बनेगी.

https://www.instagram.com/p/CmYRUVOgw6_/

#show Kundali Bhagya #Kundali Bhagya #shraddhaarya #shraddhaarya show kundali bhagya #anupamaa Actor Gaurav Khanna #tv serial kundali bhagya
Advertisment
Latest Stories