/mayapuri/media/post_banners/6a175f08af6544392e9f195bbe314558bd2ea2593c9bd3de01f2eb09c3367f95.jpg)
ज़ी टीवी ने हाल ही में एक रोमांचक ड्रामा लांच किया है, जो शिव-शक्ति के संबंधों का आधुनिक नज़रिया पेश करके प्यार में समाई उपचार की ताकत को दर्शाता है. स्टूडियो एलएसडी प्रोडक्शंस के निर्माण में बने मनमोहक शो 'प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति' में शिव के रोल में Arjun Bijlani और शक्ति के रोल में Nikki Sharma की शानदार जोड़ी है. भारत की आध्यात्मिक राजधानी वाराणसी में रचा-बसा यह शो अपनी असरदार कहानी से सबके दिलो पर छा गया है. दर्शकों के लिए अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या शक्ति अपने प्यार की ताकत के साथ टूटे हुए शिव का मजबूत सहारा बनेगी?
https://www.instagram.com/p/CuyTGrHOvcF//mayapuri/media/post_attachments/2ac330401fb27233135f76e8e2c59664885d7110a6b043ed2227cb6dcdb9e0ef.png)
हम सभी जानते हैं कि काम पर अच्छे दोस्त मिलना कितना मुश्किल है, लेकिन जब ऐसा हो जाए, तो इससे बढ़िया कुछ नहीं होता. इसी तरह टेलीविजन एक्टर Arjun Bijlani और Nikki Sharma भी एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं. उनकी यह दोस्ती अब स्क्रीन से आगे बढ़ चुकी है और उन्हें ना सिर्फ एक दूसरे का साथ अच्छा लगता है बल्कि वो स्क्रीन पर अपने किरदारों को बेहतर बनाने में एक दूसरे से मदद भी लेते हैं. अपने शरारती अंदाज़ और मजेदार प्रैंक्स के साथ यह जोड़ी अब सेट पर हंसी और उत्साह का केंद्र बन गई है, जहां दोनों अपने सह-कलाकारों और क्रू सदस्यों के बीच खुशियां फैलाते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/2abcf6f5a2c015238802e1976a4de1c173aa456fbd2e7fe4590cffe792b9f838.png)
ऐसे ही एक मजेदार पल में जब अर्जुन ने निक्की के साथ शरारत करने का मन बनाया, तो उन्होंने बड़ी होशियारी से ठीक उसी वक्त निक्की के मेकअप रूम की चाबी छुपा दी, जब निक्की अपने लुक चेंज के लिए रूम में जाने वाली थीं. इस सारे माजरे से बेखबर निक्की परेशान होकर सेट पर यहां-वहां चाबी ढूंढने लगीं और इस तलाश में बहुत-से लोगों को भी शामिल कर लिया, लेकिन उन्हें क्या पता था कि सभी इस शरारत में शामिल हैं. फिर जब अर्जुन खुद को रोक ना सके तो पूरा सेट हंसी के ठहाके से गूंज उठा और तब निक्की की हैरानी भी जोरदार हंसी में बदल गई.
/mayapuri/media/post_attachments/3a7bb5dd88905ad8ce0b9a38428fee7d3753bba1ceb3c3aeb1b9155cb5dbf274.jpg)
Arjun Bijlani बताते हैं, ''निक्की और मेरी दोस्ती हमारे ऑनस्क्रीन किरदारों से आगे बढ़ चुकी है. शूटिंग करते समय प्रैंक करना हमारे रोज के काम में मजे और खुशी को शामिल करने का जरिया बन गया है. एक को-स्टार और एक दोस्त के रूप में निक्की बहुत बढ़िया हैं. वो ज़िंदगी के मजेदार पहलुओं को पूरे दिल से अपना लेती हैं. 'प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति' के सेट पर हमें एक खुशनुमा माहौल बनाना बहुत अच्छा लगता है, जहां हम ढेर सारी हंसी के साथ लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाते हैं और ऐसे दिलचस्प जोक्स सुनाते हैं, जो किसी भी आम दिन को एक बढ़िया अनुभव में बदल देते हैं.''
/mayapuri/media/post_attachments/e24365101f0b8e79be875f3a666d793d7c928897136a42802b7a72ce8f70f836.jpg)
जहां अर्जुन और निक्की की जुगलबंदी सेट पर लगातार खुशियां बिखेर रही है और वो हंसी का सिलसिला बनाए रखने के लिए नए-नए तरीके ढूंढते रहते हैं, वहीं दर्शकों के लिएयह देखना दिलचस्प होगा कि किस तरह मंदिरा (परिणीता बोरठाकुर) शक्ति को एक कमरे में बंद कर देंगी. लेकिन शक्ति को बचाने के बाद क्या शिव उसे इंटरव्यू के लिए समय पर पहुंचा पाएगा?
आगे क्या होगा, जानने के लिए देखिए 'प्यार का पहला अध्याय शिवशक्ति', हर सोमवार से रविवार शाम 7ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.
/mayapuri/media/post_attachments/5b2581c9acfc0cc9df9f6d3b1fc2b0a1469dcceace818f38688329fbf6d9a306.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)