ज़ी टीवी पर शुरू हो रहे अब तक के पहले भक्ति गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘, स्वामी रामदेव ने कहा, “दर्शकों पर इस शो का गहरा प्रभाव पड़ेगा”

New Update
ज़ी टीवी पर शुरू हो रहे अब तक के पहले भक्ति गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘, स्वामी रामदेव ने कहा, “दर्शकों पर इस शो का गहरा प्रभाव पड़ेगा”

ज़ी टीवी हमेशा एक ट्रेंडसेटर रहा है, जिसने रियलिटी टेलीविजन के इतिहास में कई पहल की हैं। अब एक बार फिर यह चैनल अपनी तरह का अनोखा भक्ति गायन रियलिटी शो ‘स्वर्ण स्वर भारत‘ लेकर आ रहा है। यह शो भारतीय मूल्यों का उत्सव मनाएगा और कुछ रोचक एवं अपनी-सी लगने वाली कहानियों के एक अनोखे संगम के जरिए हमें अपनी जड़ों तक ले जाएगा, जिन्हें अंतरे और भावपूर्ण भक्ति संगीत के माध्यम से सामने लाया जाएगा, और जो देश की आबादी के दिलों तक पहुंचेगी।

publive-image

फैथम पिक्चर्स और कैलासा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा प्रोड्यूस किया गया ‘स्वर्ण स्वर भारत‘, माननीय प्रधानमंत्री की नेक पहल ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव‘ - भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर एक विनम्र योगदान है। यह कार्यक्रम दुनिया भर में हमारी समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाएगा। इस शो में जाने-माने कवि डॉ. कुमार विश्वास, मशहूर सिंगर्स पद्मश्री कैलाश खेर और पद्मश्री सुरेश वाडकर जजों के रूप में नजर आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस को सुर, भाव और सार की कसौटी पर परखेंगे। पाॅपुलर एक्टर रवि किशन इस शो के होस्ट के रूप में नजर आएंगे।

publive-image

जहां इस शो ने अपनी शुरुआत से पहले ही देशभर में चर्चा छेड़ दी है, वहीं इसके एक शुरुआती एपिसोड में स्वामी रामदेव विशेष अतिथि बनकर आएंगे और इस शो की शोभा बढ़ाएंगे। इस शो में आकर वे विस्तार से बताएंगे कि कैसे आने वाले वर्षों में हमारा देश और शक्तिशाली बनेगा। भारतीय संस्कृति और भारतीय संगीत की जड़ों को लेकर उनके विचार आंखें खोल देने वाले होंगे!

publive-image

इस शो को लेकर अपने विचार बताते हुए स्वामी रामदेव ने कहा, “इस शो का हमारे दर्शकों पर गहरा प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इससे पहले कभी इस तरह का कार्यक्रम नहीं हुआ है। यह शो भावपूर्ण भक्ति संगीत के जरिए पूरे विश्व को हमारी समृद्ध भारतीय संस्कृति से रूबरू कराएगा। उनके संगीत से हमारी भारतीय संस्कृति की जड़ें फलेंगी-फूलेंगी और यह मंच इन प्रतिभागियों को समूचे विश्व को अपनी कला दिखाने का अवसर देगा। इस शो से ऊंचे दर्जे के गायक सामने आएंगे और मुझे विश्वास है कि वे सभी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेंगे। इस शो के जरिए हमारे देश को भी एक दूरदृष्टि मिलेगी और यह भक्ति संगीत के रास्ते, दर्शकों को हमारे सनातन धर्म की जड़ों तक ले जाएगा।”

publive-image

तो आप भी बने रहिए क्योंकि जल्द आ रहा है स्वर्ण स्वर भारत, सिर्फ ज़ी टीवी पर 

आगे पड़े:

फिल्मों और वेब सिरीज़ के स्लेट की घोषणा के साथ Visica production शुरू किया गया

Latest Stories