/mayapuri/media/post_banners/02db7f6d872def642f59448c242d5a09d7f3f025306fbd43c10a8056e7c22ddc.jpeg)
इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का डांस रियलिटी शो इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 कई मामलों में खास होने जा रहा है! जहां शनिवार के एपिसोड में फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' के कलाकार -आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर इस शो की शोभा बढ़ाएंगे, वहीं रविवार का एपिसोड न सिर्फ कंटेस्टेंट्स के लिए बल्कि दर्शकों और फैंस के लिए भी ऐतिहासिक होगा!
/mayapuri/media/post_attachments/203e44a1791de74114a4ead10ea22a3ca9f3f1a0a1fe5aae4cc24341e4cab36f.jpeg)
टेलीविजन के इतिहास में पहली बार किसी डांस रियलिटी शो में लेजेंडरी सिंगर आशा भोसले गेस्ट जज बनकर पहुंचेंगी! अपनी मधुर आवाज से लाखों लोगों के दिलों को जीतने वालीं ये सदाबहार सिंगर कंटेस्टेंट्स के हर डांस एक्ट को एंजॉय करती नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/aea202f1a488fd2a355d2b55570adab8caba8fa781bc4cf3d3fe9f14a47bcc7d.jpeg)
इतना ही नहीं, आशा भोसले पुरानी यादें ताजा करते हुए इंडस्ट्री में अपने दौर के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगी और कंटेस्टेंट्स का हौसला बढ़ाकर उन्हें खास महसूस कराएंगी। इस मौके पर एक ऐसा खुलासा होगा, जिसके बारे में कई लोग नहीं जानते हैं। वो यह कि आशा भोसले अलग-अलग डांस फॉर्म्स की बड़ी फैन हैं और वो यह देखती हैं कि किस तरह पीढ़ी दर पीढ़ी डांस का विकास हुआ है! हालांकि यह बताने की जरूरत नहीं कि जज मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुइस भी उनकी शानदार मौजूदगी से बेहद खुश नजर आएंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/9f8cd52b1dd6907c9aad2d120231eb99c4045834f07503ebb08b97a8b0f9e4d3.jpeg)
तो इस वीकेंड वैकिंग से लेकर क्रंपिंग तक और जैज़ फंक से लेकर पारंपरिक भरतनाट्यम तक, और बहुत-से डांस फॉर्म्स के साथ, आप भी एक नए स्तर का रोमांच महसूस करने के लिए तैयार हो जाइए। इस मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स अपने अनोखे तरीके से आशा जी को एक बेमिसाल ट्रिब्यूट देंगे, जो अपने आप में देखने लायक होगा। कुल मिलाकर, एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस, दिलचस्प किस्सों और पुरानी यादों के साथ इंडियाज़ बेस्ट डांसर - सीज़न 2 के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों के लिए बहुत कुछ देखने लायक होगा!
/mayapuri/media/post_attachments/e3236afadc80d8013486f4417a6ad7d0e0af6432b14275a995b02e8cb483a11c.jpeg)
देखिए इंडियाज़ बेस्ट डांसर, इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)