कुमकुम भाग्य में रिया का रोल निभा रही टीना फिलिप है चार्टर्ड अकाउंटेंट इस तरह फॉलो किया एक्टिंग का अपना पैशन

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
कुमकुम भाग्य में रिया का रोल निभा रही टीना फिलिप है चार्टर्ड अकाउंटेंट इस तरह फॉलो किया एक्टिंग का अपना पैशन

ज़ी टीवी का 'कुमकुम भाग्य' टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शोज़ में से एक है, जिसने रणबीर (कृष्णा कौल) और प्राची (मुग्धा चाफेकर) की ज़िंदगी में आने वाले दिलचस्प उतार-चढ़ाव के साथ हमेशा अपने दर्शकों का मनोरंजन किया है. हाल के एपिसोड्स में दर्शकों ने देखा कि खुशी रणबीर के घर पहुंचने के लिए अनाथ आश्रम से भाग जाती है और रणबीर का परिवार उसे फार्महाउस में छिपाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन प्राची रणबीर के फैसले पर असहमति जताती है. दूसरी ओर, रिया (टीना फिलिप) रणबीर को सपोर्ट करने की हर कोशिश कर रही है.

जहां हर एक्टर एक किरदार के लिए बहुत-से ट्रायल्स और वर्कशॉप्स करता है, वहीं एक्टिंग की बारीकियां समझने के लिए टीना फिलिप 6 साल पहले मैनचेस्टर से मुंबई आ गई थीं. इंडस्ट्री में ना तो उनके पास कोई प्लान था और ना ही कोई कॉन्टैक्ट्स... था तो बस एक्टिंग के लिए उनका बेशुमार प्यार! असल में टीना एक चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं, जो हमेशा से एक एक्टर बनना चाहती थी. हालांकि वो एक ऐसी पृष्ठभूमि से हैं, जहां उनके परिवार में हर कोई या तो डॉक्टर है या इंजीनियर लेकिन फिर भी उन्होंने एक्टिंग के प्रति अपनी लगन नहीं छोड़ी. उन्होंने 15 कठिन चार्टर्ड अकाउंटिंग परीक्षाएं पास कीं और तीसरे प्रयास में सफल रहीं. इसके साथ ही वो ब्रिटेन में 5 बेहतरीन अकाउंटिंग फर्म्स में से एक में काम करती रहीं. कभी अपना पैशन ना छोड़ने के उनके इरादों और लगन ने उन्हें एक अनुशासित और दृढ़ इंसान बना दिया.

टीना फिलिप ने बताया, "मैं आईआईटी इंजीनियर्स और डॉक्टर्स की फैमिली से आती हूं. इस बात को ध्यान में रखते हुए ज़ाहिर था कि मुझे भी एक ग्रेजुएट से कुछ ज्यादा बनना था. हालांकि मैंने ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ मैनचेस्टर से बीएससी (ऑनर्स) मैथ्स में ग्रेजुएट किया था, लेकिन सिर्फ बैचलर्स डिग्री काफी नहीं है. मैंने अपने तीसरे अटैम्प्ट में सीए का एग्ज़ाम क्रैक कर लिया और फिर मैंने पूरे 15 एग्ज़ाम पास किए जो कि मेरी अब तक की सबसे कठिन परीक्षाएं थीं. लेकिन एक्टिंग में हमेशा मेरा दिल लगता था. जब मैंने मैनचेस्टर के लोकल थिएटर में एक्टिंग की तो मुझे बड़ी ज़िंदादिली और आज़ादी का एहसास हुआ. मैं दो सालों तक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थीं. मैंने वहां अपने वक्त का पूरा मजा लिया. उसमें मुझे बड़ा सुकून मिलता था. इसलिए पूरी तरह एक सीए बनने के बाद मैंने अपना ऑडिटर का जॉब छोड़ने का फैसला किया और एक्टिंग का अपना पैशन फॉलो करने के लिए मुंबई आ गई."

उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता था कि कहां से शुरू करना है और ऑडिशंस कहां होंगे, इसलिए मैं गूगल पर चीजें ढूंढा करती थी, जैसे मुंबई में एक एक्टर कैसे बनें और मुझे लगता है कि बाकी जो हुआ, वो आपके सामने है. इंडस्ट्री में किसी भी एक शख्स को ना जानने से लेकर आज हर रोज टेलीविजन पर आने तक, यह सफर बड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहा है. आखिर मैं अपने पैशन से अपनी ज़िन्दगी जी रही हूं और मैं चाहती हूं कि मैं हर दिन काम करती रहूं. हालांकि 15 टॉप सीए एग्ज़ाम्स ने मुझे यह जरूर सिखाया कि कभी हार मत मानो और बस चलते रहो."

जहां टीना अपना पैशन फॉलो करते हुए लगातार सफल कोशिशें कर रही हैं, वहीं अब इस शो में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में कैसे प्राची और रणबीर खुशी की खातिर एक साथ आते हैं. लेकिन क्या रिया इस बदलाव को स्वीकार कर पाएगी? ज्यादा जानने के लिए देखिए कुमकुम भाग्य, हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर.

Latest Stories