/mayapuri/media/post_banners/427df35e3163f7f1a7cd96b01d386703ed68c24c8de9d4c96e2d1b836363b6c6.jpg)
टेलीविजन का संसार अब बहुत विस्तृत हो चुका है. सिनेमा के बाद टीवी ही वो सशक्त मीडिया है जहां नाम है, पैसा है, शोहरत है. टीवी कलाकारों को पसंद करने वाले देश-विदेश मे भरे पड़े हैं. किसी को कोई पसंद है तो किसी को कोई. ऐसेमें यह तय करना मुश्किल हो जाता है कि किसे टॉप 5 की केट्गरी में रखा जाए? किसी कलाकार के शो की इस हफ्ते की टीआरपी बहुत बढ़ी है, तो किसी का पारिश्रमिक रेट बहुत ज्यादा है तो कोई 40 की उम्र में 20 को मात दे रही है. आइए, टॉप 5 की लिस्ट बनाते हैं, देखते हैं कौन सी तारिका किस पायदान पर है-
सबसे पहले चर्चा करेंगे कौनसी टीवी एक्ट्रेस सबसे ज्यादा पैसा लेने वालियों में हैं. इस केटेगरी में जो पहला नाम हमारी खोज में आया है वो है रुपाली गांगुली का. 'अनुपमा' धारावाहिक की इस केंद्रीय भूमिका वाली एक्ट्रेस का प्रति एपिसोड पारिश्रमिक है 1.5 से 3 लाख रुपये.
/mayapuri/media/post_attachments/8cb4507e671f8309dceaacb65753f9f2b336583e9f5079329d7a7b05e3995a24.jpg)
हिना खान दूसरी महंगी टीवी तारिका हैं जो 1.5 से 2 लाख रुपए एक एपिसोड का चार्ज करती हैं. हिना खान को दर्शक 'यह रिश्ता क्या कहलाता है' (अक्षरा) और 'कसौटी ज़िंदगी के 2' ( कोमलिका) के रूप में पसंद करते हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/3951be42bd9b8659c72df300c439a4d71145712a74a787d60d25b72d0d58fc4b.jpg)
सर्वाधिक पेमेंट लेने की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर हैं 'बनू मैं तेरी दुल्हन' और 'ये है मोहब्बतें' से खूब पॉपुलर हुई दिव्यांका त्रिपाठी जो 1 से 1.5 लाख हर एपिसोड का लेती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/139a8b2fbe47fbf492a550b425b51c8642a23dedb7b65cc9763516bb725b756b.jpg)
इसके बाद 1.25 लाख/एपिसोड लेनेवाली साक्षी तंवर के लिए किसी परिचय की ज़रूरत नही है.
/mayapuri/media/post_attachments/41586230ae6d946cbe947e999e26d4d4e105a75bb2db1d1d5a697edcc7c82107.jpg)
पांचवे नम्बर पर नाम आता है 'सरस्वती चंद्रा', 'बेहद', 'बेपनाह' से प्रसिद्धि पानेवाली जेनिफर विंगेट का, जो सूत्रों के अनुसार 1 लाख चार्ज करती हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/b0f3502fec116c2ed3a91f82989929e34858761d15ef3c96a4fd7e42428bb1ca.jpg)
टीआरपी में इस हफ्ते की टॉप 5 में जो टीवी तारिकाएं हैं उनके धारावाहिक हैं- 'अनुपमा', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है', 'नागिन 6', 'वो तो है अलबेला' और 'कुंडली भाग्य'.
/mayapuri/media/post_attachments/739cce9d3854334737a2c4353b0a32c999badda43d2d371eb8c5d56c8036a09e.jpg)
इसी तरह सुंदरता या होटेस्ट तारिकाओं की लिस्ट बनाई जाए तो लम्बी लिस्ट बनती है. लेकिन यहां हम टॉप 5 में जो नाम लेना चाहेंगे वे हैं- निया शर्मा, दृष्टि धामी, मौनी रॉय, सोनारिका भदौरिया और क्रिस्टल डिसूजा का. लेकिन, यहां आपकी अपनी पसंद बदल सकती है सो वैसा सोच लीजिए.
/mayapuri/media/post_attachments/e042471ab501d3753dab1b7cbbbbceb2621aa92e7dc4ef98d116a04e198d2062.jpg)
दरअसल टीवी एक्ट्रेस की बड़ी लम्बी लिस्ट है और अपने शो या धारावाहिक के अनुसार टॉप 5 की लिस्ट बदलती रहती है. लेकिन, हम यहां यह भी बताना चाहेंगे कि छोटे पर्दे की कई तारिकाएं ऐसी भी हैं जिनके लिए कहा जाता है- "40 is new 20" और वे कम्पटीशन में खड़ी हैं. रुपाली गांगुली, स्वेता त्रिपाठी,साक्षी तंवर आदि ऐसी ही टीवी तारिकाएं हैं. और ये कहने की ज़रूरत नहीं की ये सब की सब कर रही हैं दर्शकों के दिलों पर राज!
/mayapuri/media/post_attachments/e46739f2265c1b0b62acaecf4c98f7442d4f14695b26d4eafbcc6c4b6ed2d80f.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/12/12/cover-2671-2025-12-12-21-22-27.png)