TRP में टॉप पर ‘नागिन-3’, ‘केबीसी’ तीसरे नंबर पर तो ‘कसौटी’ और ‘बिग-बॉस’ हुए बाहर By Sangya Singh 12 Oct 2018 | एडिट 12 Oct 2018 22:00 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर बार्क की 40वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है। ‘नागिन’ कई हफ्तों की तरह इस बार भी पहले नंबर पर ही अपनी जगह बनाए हुए है। जबकि ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हुआ है। ‘बिग बॉस-12’ और 'कसौटी जिंदगी की रीबूट' की टीआरपी में गिरावट आई है। इसके अलावा आपको बताते हैं, क्या रहा बाकी सीरियल्स का हाल। टॉप-5 की रेस में कौन से शो हैं शामिल... 'नागिन-3' टॉप पर ‘नागिन-3’ टॉप पर बना हुआ है। ‘बिग बॉस’ और ‘केबीसी’ जैसे बड़े शोज भी इसे पहले पायदान से नहीं हटा पाए हैं। शो में विक्रांत के वापस आने से बेला-माहिर की जिंदगी में हलचल मची हुई है। ‘कुंडली भाग्य’ टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर है। 'राधाकृष्ण' तीसरे नंबर पर हाल ही में शुरू हुए शो ‘राधाकृष्ण’ ने पहले ही हफ्ते TRP लिस्ट में धमाकेदार एंट्री मारी है। ‘राधाकृष्ण’ की अनोखी प्रेम कहानी पर बेस्ड ये शो तीसरे नंबर पर है। टीआरपी लिस्ट में ‘कुमकुम भाग्य’ चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज है। कई सालों से चले आ रहे इस शो को अभी भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 'कसौटी जिंदगी की' टॉप-10 से बाहर अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की टीआरपी में उछाल आया है। इस हफ्ते अर्बन रेटिंग में शो तीसरे नंबर पर है। वहीं अर्बन-रूरल मिक्स चार्ट में ये शो 10वें नंबर पर है। हिट शो कसौटी का रीबूट वर्जन दर्शकों को एंटरटेन करने में फेल हुआ है। लोगों को अनुराग-प्रेरणा की लव स्टोरी से कई ज्यादा उम्मीदें थीं। ये टॉप-10 शोज की लिस्ट से बाहर है। उम्मीद है कि हिना खान की एंट्री से शो की टीआरपी में उछाल देखने को मिलेगा। 'बिग-बॉस' भी लिस्ट से बाहर ‘बिग बॉस-12’ कई ट्विस्ट और टर्न्स के बाद भी दर्शकों को लुभाने में असफल साबित हो रहा है। शो की टीआरपी में गिरावट आई है। ‘बिग बॉस-12’ टॉप-10 से बाहर है। #KBC #Yeh Rishta Kya Kehlata Hai #colors #Bigg Boss 12 #Naagin 3 #Kundali Bhaygya हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article