Advertisment

क्या है शिल्पा के MMS का सच ?

author-image
By Sangya Singh
New Update
क्या है शिल्पा के MMS का सच ?

रिऐलिटी शो 'बिगबॉस' के घर में प्रोड्यूर विकास गुप्ता और भाभी जी, यानी शिल्पा शिंदे के बीच की तकरार बढ़ती ही जा रही है. 'बिगबॉस' के घर में दोनों अपने निजी मामलों को लेकर एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच शिल्पा का MMS लीक होने के बाद ये नोकझोंक, लड़ाई में बदल गई है. वीकेंड का वार में सलमान ने इस मामले पर शिल्पा और विकास को खूब सुनाया. विकास ने सलमान से कहा कि शिल्पा का कहना है, कि मैंने उनका MMS बनवाया है. MMS में शिल्पा जैसी दिखने वाली एक लड़की किसी शख्स के साथ बेड पर लेटी हुई नजर आ रही है. लेकिन शिल्पा ने इस MMS को झूठा बताते हुए कहा कि, MMS में जो लड़की दिख रही है, वो कोई हिंदी पॉर्न ऐक्ट्रेस है, जो बिना मेकअप मेरी तरह दिख रही है. विकास गुप्ता के मुताबिक, शिल्पा का आरोप है कि ये MMS मैंने तब बनवाया जब शिल्पा 'भाभी जी घर पर हैं' से बाहर हो गईं थीं।

Advertisment

publive-image

रिलेशन में थे शिल्पा-विकास

हालांकि, शिल्पा ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया था. लेकिन हो सकता है मुझे ब्लैकमेल करने के लिए शो के मेकर्स ने ये MMS बनवाया हो. खबरों के मुताबिक विकास ने शिल्पा की शादी से जुड़े राज खोलने की धमकी भी दी थी. आपको बता दें कि शिल्पा की हरकतों से परेशान होकर विकास दो बार घर से भागने की कोशिश कर चुके हैं. बिगबॉस छोड़ने के बदले पेनल्टी भरने को भी तैयार थे. वहीं दूसरी तरफ टीवी ऐक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि विकास और शिल्पा कभी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ टाइम बाद इनका रिश्ता टूट गया. इसी वजह से शिल्पा खुद को शो से बाहर निकाले जाने की वजह विकास को मानती हैं. अब ये वक्त ही बताएगा कि शिल्पा का ये MMS, सच में उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए रची गयी साजिश हैं, या शिल्पा खुद को सेफ जोन में रखने के लिए इसे झूठा बता रही हैं.

Advertisment
Latest Stories