New Update
/mayapuri/media/post_banners/47eeb702316ef239231c8b1fdd944c75b81cc9b1eea36e226abeb26687c37e88.jpg)
जानी मानी टीवी एक्ट्रेस लीना आचार्या का निधन हो गया है. उन्होंने जी टीवी का शो 'मेरी हनीकारक बीवी', 'आपके आ जाने' से और भी कई शो में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुकी हैं.
खबर ये आ रही है कि आज सुबह दिल्ली में उनका निधन हो गया है.
बताया जा रहा है कि लीना आचार्य को किडनी से संबंघित बीमारी थी और वह कुछ महीनों से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती थी.
बता दें कि लीना फिल्म ‘हिचकी’ का भी हिस्सा रही है और उन्होंने वेब-सीरिज में भी काम किया है.
भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री ने इस साल कई दिग्गज कलाकारों को खो दिया है. सुशांत सिंह राजपूत, इरफान खान, ऋषि कपूर, सरोज खान और भी कई हस्तियों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है.
Latest Stories