Dussehra 2023 &TV artists: विभिन्न राज्यों में दशहरा उत्सव की धूम

author-image
By Mayapuri
New Update
&TV artists Vibhinn Raajyon Mein Dussehra Utsav Ki Dhoom

बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में दशहरा का त्योहार भारत के सभी राज्यों में पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस अवसर पर, &TV के कलाकारों 'दूसरी माँ' की Neha Joshi (यशोदा) और Aayudh Bhanushai (कृष्णा), 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश ऊर्फ Kamna Pathaki और 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी यानी कि Vidisha Srivastava और विभूति ऊर्फ Aasif Shiekh ने दशहरा की अहमियत के बारे में बात की. इन कलाकारों ने यह भी बताया कि उनके अपने-अपने शहरों में इस त्योहार को किस तरह से मनाया जाता है.

महाराष्ट्र में होने वाले दशहरा उत्सव के बारे में बताते हुये &TV के 'दूसरी माँ' की Neha Joshi (यशोदा) ने कहा, "महाराष्ट्र में दशहरा बहुत बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. हम अपने बड़ों से आशीर्वाद लेकर अपने दिन की शुरूआत करते हैं और इसके बाद दशहरा उत्सव के तहत एक-दूसरे को आप्टा के पत्ते देते हैं. आप्टा की पत्तियों को स्वर्ण का प्रतीक माना जाता है और दशहरे की शुभकामनाओं के रूप में ये पत्तियां दोस्तों, रिश्तेदारों और पड़ोसियों को दी जाती हैं. मेरी आई इस दिन हमारे घर के दरवाजे पर हमेशा ही गेंदे के फूलों का तोरण लगाती है और पूरन पोली एवं मूंग उस्सल जैसे त्योहारों पर बनने वाले खास व्यंजन मेरी परिवार के दशहरा उत्सव में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. मेरी तरफ से सभी लोगों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनायें." 

मध्य प्रदेश के दशहरा उत्सव के बारे में बताते हुये &TV के 'हप्पू की उलटन पलटन' की राजेश ऊर्फ Kamna Pathaki ने कहा, "मैं मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली हूं और मेरे लिये दशहरा हमेशा से ही एक बहुत बड़ा उत्सव रहा है. इस दिन पूरे शहर को दुल्हन के रूप में सजाया जाता है और इस उत्सव को 'रावण मोक्ष दिवस' कहा जाता है. बचपन में मैं और मेरे कजिन्स विभिन्न मेलों में जाते थे, जहां पर नाटकों का मंचन होता था और भगवान राम और उन्होंने रावण को कैसे हराया था, की कहानी सुनाई जाती थी. स्वादिष्ट व्यंजनों के बिना कोई भी भारतीय त्योहार अधूरा है. एमपी की दशहरा की बात ही कुछ और है! इस दिन पोहा-जलेबी, खस्ता कचैड़ी, घेवर और बेसन लड्डू लगभग हर दूसरे घर में मिल जायेंगे." 

उत्तर प्रदेश में दशहरा के त्योहारी आनंद के बारे में बात करते हुये &TV के 'भाबीजी घर पर हैं' की अनीता भाबी ऊर्फ Vidisha Srivastava ने कहा, "रावण दहन उत्तर प्रदेश में दशहरा उत्सव का एक महत्वपूर्ण अंग है. बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में इस दिन यूपी में जगह-जगह पर रावण के पुतलों को जलाया जाता है. इसके साथ ही पूरे शहर में विभिन्न स्थानों पर रामलीला का मंचन भी बड़े पैमाने पर किया जाता है. कलाकार भगवान राम, लक्ष्मण और हनुमान का वेश बनाते हैं और रामायण की भव्य गाथा को प्रदर्शित करने के लिये आॅडियो-विजुअल डिवाइसेस का इस्तेमाल करते हैं. इनके द्वारा रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होता देखकर दर्शक उनका हौसला बढ़ाते हैं." 

&TV के 'दूसरी माँ' में कृष्णा का किरदार निभा रहे Aayudh Bhanushai ने गुजरात में भव्य जश्न के बारे में बताते हुये कहा, "गुजरात में दशहरा को नवरात्रि के रूप में जाना जाता है. दिन की शुरूआत जलेबी फाफड़ा जैसे स्वादिष्ट पकवानों के साथ होती है, लेकिन यहां का मुख्य फोकस है खूबसूरत गरबा लोक नृत्य. इस उत्सव का प्रमुख लक्ष्य लोगों को एकसाथ लेकर आना और खूबसूरत पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर विभिन्न रंगों के डांडिया के साथ उन्हें डांस करवाना है. मेरी कामना है कि दशहरा की रौशनी आपकी जिंदगी में समृद्धि, कामयाबी और खुशियां लेकर आयें. आप सभी को दशहरा की ढेर सारी शुभकामनायें." 

&TV के 'भाबीजी घर पर हैं' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे Aasif Shiekh ने दिल्ली का दशहरा के बारे में बताते हुये कहा, "दिल्ली में दशहरा के दौरान जो चीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है, वह है लाल किला में लव कुश रामलीला में मशहूर रामलीला देखना. दशहरा उत्सव के लिये मैं अपनी को-स्टार Vidisha Srivastava (अनीता) के साथ हाल ही में दिल्ली गया था और बेशक यह पूरा अनुभव बेहतरीन रहा. दशहरा की बरसों पुरानी परंपराओं का जश्न मनाने के लिये आपको जरूर यहां आना चाहिये. मेरी ओर से आप सभी को हैप्पी विजयादशमी!"   

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार,  सिर्फ &TV पर!

Latest Stories