Father's Day: &TV के कलाकारों ने फादर्स डे के मौके पर fatherhood सेलिब्रेट किया

author-image
By Mayapuri Desk
Father's Day: &TV के कलाकारों ने फादर्स डे के मौके पर fatherhood सेलिब्रेट किया
New Update

फादर्स डे एक खास मौका है, जो हमारे जीवन में सबसे ज्यादा खास स्थान रखने वाले पुरुषों यानी कि पिता के सम्मान में मनाया जाता है. यह बच्चों के लिये अपने पिता की तारीफ करने और उनके त्याग पर आभार प्रकट करने का समय होता है. इंटरनेशनल फादर्स डे पर एण्डटीवी के कलाकारों ने ऐसे पिछले मौकों की यादें ताजा करते हुए बताया कि अपने बच्चों से उन्हें कौन-से खास तोहफे मिले. इन कलाकारों में शामिल हैं मोहित डागा (अशोक, 'दूसरी माँ'), योगेश त्रिपाठी (दरोगा हप्पू सिंह, 'हप्पू की उलटन पलटन') और रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी, 'भाबीजी घर पर हैं'). 

'दूसरी माँ' के अशोक, यानि मोहित डागा ने बताया,

"मेरी बेटी अश्विका मेरी जिन्दगी का सबसे बड़ा आशीर्वाद और सबसे कीमती तोहफा है. वह खास मौकों पर मुझे हमेशा सरप्राइज देती है, लेकिन फादर्स डे का मुझे बड़ा इंतजार रहता है. आखिरकार यह मेरा दिन होता है (हंसते हैं). उसके द्वारा की गई हर छोटी से छोटी चीज मुझे बहुत खुश कर देती है. मुझे याद है कि पिछले साल इस दिन उसने और उसकी माँ ने मेरे लिये एक स्वादिष्ट चॉकलेट केक बनाया था. केक पर खूबसूरती से 'सुपरडैड' लिखा था और उसने मेरा दिन बना दिया. वह मेरा सबसे स्वादिष्ट केक था और परिवार में हर किसी को वह पसंद आया. हमने बाकी पूरा दिन साथ में बिताया, हम खेलते रहे और खाते रहे. एक पिता बनने के बाद मुझे समझ आया कि हर किसी के पिता कितना त्याग करते हैं. वह हर किसी की जिन्दगी के असली हीरो होते हैं. पिता बनना मेरे लिये एक बेहतरीन तोहफे के साथ-साथ चुनौती से भरी जिम्मेदारी भी रहा है. सारे बेहतरीन पिताओं को मेरी शुभकामनायें!"



 

'हप्पू की उलटन पलटन' के दरोगा हप्पू सिंह, यानि योगेश त्रिपाठी ने बताया,

"मेरे दो बच्चे मेरी दुनिया हैं और उनकी मौजूदगी से मेरी जिन्दगी में खुशी आती है. मेरा बड़ा बेटा दक्षेश क्रियेटिव है, जिसे ड्राइंग और पेंटिंग करने में मजा आता है. कुछ साल पहले उसने मुझे फादर्स डे पर एक हैण्डमेड ग्रीटिंग कार्ड देकर चैंका दिया था. उस कार्ड के भीतर प्यार और अपनेपन से भरा एक खूबसूरत संदेश था. उसने मेरी, अपनी माँ की और खुद की एक तस्वीर बनाई थी, जो सचमुच दिल को छू लेने वाली थी. उस कार्ड के जरिये उसने अपना प्यार जताने की कोशिश की थी और मेरा दिल छू लिया. मैं उस कार्ड को अनमोल मानता हूँ और उसे संभाल कर रखता हूँ. जब भी मुझे मेरे पिता की याद आती है, मैं दक्षेश का संदेश पढ़ता हूँः 'आप सबसे अच्छे पिता हो. आप मुझे बहुत प्यार करते हो.' मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे प्यारे बच्चे मिले और उम्मीद है कि वे अपने प्यार और लगाव से मुझे सरप्राइज देते रहेंगे." 



 

'भाबीजी घर पर हैं' के मनमोहन तिवारी, यानि रोहिताश्व गौड़ ने कहा,

"बेटियाँ आपको अनोखे ढंग से समझती हैं. खुशकिस्मती से मेरी दो बेटियाँ हैं, जो मेरी इतनी फिक्र और मुझे इतना प्यार करती हैं कि कोई और ऐसा नहीं कर सकता. उन्होंने हर फादर्स डे को मेरे लिये खास बनाया है; उनकी हर कोशिश ने मेरा दिल छूआ है. लेकिन उनका एक तोहफा मैं कभी नहीं भूलूंगा. उन्होंने फादर्स डे पर मेरे लिये एक रिलैक्सिंग डे प्लान किया था. मेरे शूटिंग और सफर के बिजी शेड्यूल को देखते हुए, उन्हें लगा कि मुझे आराम चाहिये. उन्होंने मेरे लिये स्पा ट्रीटमेंट की व्यवस्था की, जिसके बाद हमने बीच पर शांति से वाॅक किया. मैं एकदम तरोताजा हो गया और उनके इस सोच-समझकर दिए गए तोहफे को देखकर आश्चर्य भी हुआ. इसे ज्यादा यादगार बनाने के लिये, हमने बीच पर एक फोटो खींची, जिसे मैंने फ्रेम कराया और अब वह मेरे घर कर दीवार पर है. मेरी बेटियों पर मुझे बड़ा गर्व है और वो मुझे बहुत खुशियां देती हैं और उम्मीद है कि यह फादर्स डे भी उतना ही यादगार रहेगा." 

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शु क्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर!

#today entertainment news in hindi #celebrity news in hindi #Tv News in Hindi #happy fathers day #tv actors fathers day
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe