एण्डटीवी के बाल शिव एक्टर्स ने किये प्रसिद्ध ‘काशी विश्वनाथ मंदिर‘ के दर्शन By Mayapuri 11 Dec 2021 in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर एण्डटीवी के नये पौराणिक शो ‘बाल शिव‘ के कलाकार हाल ही में शिव की नगरी वाराणसी गये थे। इस दौरान आन तिवारी (बाल शिव), मौली गांगुली (महासती अनुसुइया), सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) और शिव्या पठानिया (देवी पार्वती) ने अस्सी घाट पर भव्य देव दीपावली सेलिब्रेशन में भाग लिया और वहां पर बड़ी संख्या में आये शहर के अपने प्रशंसकों से मिले। लेकिन घाटों के इस शहर की यात्रा विश्व-विख्यात काशी विश्वनाथ मंदिर में भगवान शिव का आशीर्वाद लिये बिना अधूरी है। बाल शिव के कलाकारों ने इस प्रतिष्ठित मंदिर में जाकर महादेव का आशीर्वाद लिया। काशी विश्वनाथ मंदिर की खूबसूरती देखकर मंत्रमुग्ध हुये आन तिवारी ऊर्फ बाल शिव ने कहा, ‘‘मैं भगवान शिव का एक भक्त हूं और मुझे उनकी कहानियां सुनना एवं उनके मंदिरों में जाना अच्छा लगता है। वाराणसी जाकर मुझे काम करने थे, उनमें काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर भगवान का आशीर्वाद लेना एक सर्वोपरि काम था। मैं कई मंदिरों में गया हूं, लेकिन इतना खूबसूरत मंदिर मैंने पहले कभी नहीं देखा था। इसकी खूबसूरती ने मेरा मन मोह लिया और मैं फिर से वहां जाना चाहता हूं।‘‘ मौली गांगुली (महासती अनुसुइया) ने कहा, ‘‘काशी विश्वानाथ मंदिर में एक अलग तरह का सुकून है। मुझे नहीं लगता कि स्वयं शिव की नगरी से भगवान शिव का आशीर्वाद लेकर इस शो की शुरूआत करने से बेहतर कुछ और हो सकता है।‘‘ सिद्धार्थ अरोड़ा (महादेव) ने कहा, ‘‘मैं जब भी अपने होमटाऊन वाराणसी जाता हूं, इस बात को सुनिश्चित करता हूं कि काशी विश्वनाथ मंदिर जरूर जाऊं, लेकिन इस बार का अनुभव बहुत अलग था, क्योंकि मैं अपने नये बाल शिव परिवार के साथ वहां गया था। यह मंदिर बिल्कुल घर जैसा लगता है, जहां पर मैं बैठकर यह जीवन और मुझे मिले ढेरों अवसर देने के लिये परम पिता परमेश्वर का शुक्रिया अदा कर सकता हूं। काशी विश्वनाथ मंदिर की सुंदरता को देखने के लिये दुनिया भर के लोग वाराणसी आते हैं, क्योंकि यह बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। स्वयं महादेव के आशीर्वाद के साथ बाल शिव की शुरूआत करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। हर हर महादेव!‘‘ शिव्या पठानिया (देवी पार्वती) ने कहा, ‘‘मैंने इस मंदिर के बारे में बहुत कुछ पढ़ा था, लेकिन यहां आना एक अलग ही अनुभव है। मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मुझे काशी विश्वनाथ मंदिर में आकर भगवान शिव का दर्शन करने और शो के लिये उनका आशीर्वाद पाने का मौका मिला। मंदिर की यात्रा के अलावा, हमने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा भी किया और मुंह में पानी भर देने वाले पकवानों जैसे कि टमाटर चाट और कुल्हड़ की चाय के साथ लिट्टी चोखा का स्वाद चखा।‘‘ देखिये ‘बाल शिव‘ रात 8ः00 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ एण्डटीवी पर #Kashi Vishwanath Mandir #Baal Shiv #&TV ke Baal Shiv हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article