Advertisment

सीरियल "ससुराल सिमर का" दूसरा सीजन जल्द होने वाला है टेलीकास्ट

author-image
By Pragati Raj
New Update
सीरियल "ससुराल सिमर का" दूसरा सीजन जल्द होने वाला है टेलीकास्ट

कलर्स पर टेलीकास्ट होने वाला सीरियल “ससुराल सिमर का” दर्शकों द्वार काफी पसंद किया गया था। ये शो 2011 में शुरू हुआ था और 2000 एपिसोड पूरे किए थे। इस सीरियल में दीपिका कक्कर, अविका गौर, शोएब इब्राहिम नजर आए थे। अब इस सीरियल का दूसरा सीजन आने वाला है। सीरियल की लीड एक्ट्रेस दीपिका कक्कर ने इसी जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की।

Advertisment

इस वीडियो में दीपिका लाल रंग की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्हें कहते सुना जा सकता है कि दर्शकों ने सीरियल को इतना प्यार दिया की वो एक बार फिर आ गए है सीजन 2 लेकर लेकिन किसी स्पेशल के साथ। उस स्पेशल इंसान का दीपिका ने जिक्र किया लेकिन बताया नहीं की वो कौन है।

इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन भी लिखा- “सिमर मेरी जिंदगी का एक एहम हिस्सा बन गई थी जो कई दिनों तक मेरे में जिंदा रही। और आज वह एक बार फिर से आपके दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए सिमर तैयार है। क्या आप तैयार हैं।“बात करें दीपिका कक्कर की तो वो बिग बॉस 12 की विनर बनी थी। हाल ही वो अपने पति शोएब इब्राहिम के साथ एक म्यूजिक वीडियो “यार दुआ” में नजर आईं थी।

Advertisment
Latest Stories