एण्डटीवी के ‘दूसरी माँ’ की अभिनेत्री नेहा जोशी ने रचाई शादी By Mayapuri 20 Aug 2022 | एडिट 20 Aug 2022 06:03 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर थिएटर और टेलीविजन की लोकप्रिय अभिनेत्री नेहा जोशी, जोकि एण्डटीवी के आगामी फैमिली ड्रामा ‘दूसरी माँ‘ में यशोदा का किरदार निभा रही हैं, ने हाल ही में अपने पार्टनर ओंकार कुलकर्णी से शादी कर ली. ओंकार काफी लंबे समय से उनके पार्टनर थे. मुंबई में 16 अगस्त, 2022 को उनका विवाह समारोह हुआ, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए. अपने विवाह समारोह के बारे में नेहा जोशी ने कहा, “यह बेहद निजी समारोह था, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार और दोस्त मौजूद रहे. मैं कभी कोई बड़ी डेस्टिनेशन वेडिंग नहीं चाहती थी और मैंने चीजों को हमेशा सादा रखना पसंद किया है. पारंपरिक रिवाजों के बाद कोर्ट मैरिज हुई और अगले दिन एक छोटा-सा रिसेप्शन. मेरे लिये शादी और समारोह पारिवारिक मामले हैं और मैं उन्हें निजी रखना पसंद करती हूँ. मैं असली महाराष्ट्रियन दुल्हन बनी थी और मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा था कि मेरी शादी होने जा रही है. हल्दी की रस्म शुरू होने के बाद भी मुझे सबकुछ सपने जैसा लग रहा था. मैंने गोल्ड बॉडर वाली नीले रंग की पैठणी साड़ी को अपनी शादी की साड़ी के तौर पर चुना था और मेरे डिजाइनर दोस्त ने रिसेप्शन के लिये मुझे तोहफे में साड़ी दी थी. अगले दिन कोर्ट मैरिज के लिये मैंने एक साधारण सलवार कमीज पहनी थी. मेरी शादी की सबसे अच्छी बात थी उसे दो महिला पंडितों द्वारा कराया जाना, जिन्होंने हमें रिवाजों का इतिहास और महत्व समझाया. सब-कुछ बहुत खूबसूरत रहा.” अपने पति- अभिनेता, निर्देशक और लेखक ओंकार कुलकर्णी के बारे में नेहा ने कहा, “मैं उन्हें दस साल पहले एक मराठी शो के सेट पर मिली थी और तभी से उन पर फिदा हो गई थी. कई साल तक एक-दूसरे को जानने और दोस्त रहने के बाद हमारा प्यार बढ़ा. अपनी कला के लिये हमारा प्यार और जुनून एक जैसा है और मुझे लगता है कि हम इसीलिये करीब आए. हमने चीजों को धीरे-धीरे आगे बढ़ाने का फैसला किया और लिविंग-इन रिलेशनशिप में रहे. वह एक बेहतरीन सफर रहा और अब हम शादी कर चुके हैं फिर भी ऐसा लगता है कि हमने अपने रिश्ते को कागज पर औपचारिक रूप ही तो दिया है. हमें कभी शादी करने की जरूरत महसूस नहीं हुई, क्योंकि एक-दूसरे के लिये हमारा प्यार, आदर और लगाव हमारे रिश्ते को बनाये रखने के लिये काफी था. इसके अलावा, हम पूरी तरह से अपने कॅरियर पर फोकस करते थे, जिसके कारण हम व्यस्त रहे. बीतते समय के साथ हमारा रिश्ता और भी प्यारा और मजबूत होता गया. अब हम पति और पत्नी के तौर पर इस नये सफर की शुरूआत कर रोमांचित हैं. कहते हैं ना कि शादी में घबराहट होती है, लेकिन मुझे नहीं हुई. हमारे परिवार कुछ समय से एक-दूसरे को जानते हैं और उन्होंने हमें सपोर्ट किया. हम दोनों उनके शुक्रगुजार हैं और आज इस नये चरण की शुरूआत के साथ हम रोमांचित हैं और उनका आभार जताते हैं. शादी की तैयारियों के बीच मैंने एण्डटीवी का शो ‘दूसरी माँ’ किया, जिसकी शूटिंग चल रही है. इस चैनल के साथ यह मेरा दूसरा शो है और मैं इसका हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ. शूटिंग और शादी की तैयारी, दोनों को मैनेज करना चुनौती थी, लेकिन मेरे परिवार ने सारी व्यवस्था और समारोह से मेरी मदद की. मैंने अपनी शादी से ठीक एक दिन पहले इस शो का पहला प्रोमो शूट किया था और अब मुझे इसके प्रसारण की तारीख का बेसब्री से इंतजार है. मेरी प्रोडक्शन टीम और परिवार बहुत सहयोगी हैं, जिसे मैं अपना सौभाग्य मानती हूँ और जिसके कारण मैं दोनों कामों को आसानी से संभाल सकी. क्योंकि इन दोनों कामों में ध्यान और समर्पण चाहिये. ओंकार खासतौर से बहुत सहयोगी रहे. उनके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं होता. अपने पति के साथ जीवन के नये अध्याय की शुरूआत करने का एहसास काफी अच्छा लग रहा है.” नेहा जोशी को ‘दूसरी माँ’ में यशोदा के रूप में देखिये, बहुत जल्द एण्डटीवी पर! हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article