Advertisment

शादी के 7 साल बाद अलग हुए रिद्धि डोगरा-राकेश बापट, ज्वाइंट स्टेटमेंट से दी जानकारी

author-image
By Sangya Singh
New Update
शादी के 7 साल बाद अलग हुए रिद्धि डोगरा-राकेश बापट, ज्वाइंट स्टेटमेंट से दी जानकारी

टीवी के पॉपुलर कपल रिद्धी डोगरा और राकेश बापट के फैंस के लिए एक बुरी खहर है। इस कपल के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। जिससे इनके रिश्ते में दरार आ गई है। खबरों के मुताबिक, रिद्धी और राकेश की 7 साल की शादी में कुछ दिक्कतें चल रही है। दोनों अब साथ नहीं रहते हैं और अब वो कानूनी रूप से अलग होने के बारे में भी सोच रहे हैं।

Advertisment

कपल ने अलग होने के बारे में जानकारी दी है। रिद्धि और राकेश ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा है कि 'हां, हम अलग रह रहे हैं। यह फैसला एक-दूसरे और हमारे परिवारों के लिए आपसी सम्मान और केयर के साथ लिया गया है। हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं, जो अब कपल नहीं हो सकते हैं। लेकिन हर स्थिति में हमारी दोस्ती वैसी ही रहेगी, जैसी हमेशा थी।' कपल ने एक साथ स्टेटमेंट जारी किया है।

बता दें कि, टीवी कपल रिद्धि और राकेश की मुलाकात सीरियल 'मर्यादा' के सेट पर हुई थी। यहीं से दोनों का प्यार परवान चढ़ा। मई 2011 में रिद्धि और राकेश ने शादी कर ली। दोनों साथ में बेहद अच्छे भी लगते थे। लेकिन दोनों ने अलग होने का फैसला क्यों लिया, यह वजह जानने का उनके फैंस को इंतजार है।

Advertisment
Latest Stories