&TV के शोज 'Doosri Maa', 'Happu Ki Ultan Paltan' और 'Bhabiji Ghar Par Hain' में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा!

author-image
By Jyothi Venkatesh
&tv shows list
New Update

एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' की कहानी के बारे में बताते हुये मोहित डागा ने कहा, "यशोदा (नेहा जोशी) गायत्री को सुझाव देती है कि वह कृष्णा को गोद ले ले और अशोक भी मनोज से कृष्णा को गोद लेने के लिये कहता है, लेकिन मनोज इनकार कर देता है. गायत्री यशोदा को बताती है कि मनोज कृष्णा के पिता का पता चलने और उससे कानूनी इजाजत लेने के बाद ही उसे गोद लेने के लिये राजी होगा. दूसरी ओर, अशोक (मोहित डागा) यह जानने की कोशिश करता है कि यशोदा कृष्णा के पिता तक कैसे पहुंचेगी, लेकिन वह दशहरा की तैयारियों में फंसी हुई है. अशोक कृष्णा के लिये एक बोर्डिंग स्कूल का पता लगाता है और इसके बारे में यशोदा को बताता है. क्या यशोदा उसे बोर्डिंग स्कूल भेजने के लिये तैयार है?" 

एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की कहानी के बारे में बताते हुये, कटोरी अम्मा कहती हैं, "कमिश्नर (किशोर भानुशाली) एक स्पेशल पुलिस फोर्स बनाने की घोषणा करते हैं, जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को विशेष पद दिये जायेंगे. गब्बर राजेश (कामना पाठक) से कहता है कि वह हप्पू को एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर बनने के लिये मनाये. चमची (जारा वारसी) इसके बारे में कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को बताती है. कटोरी अम्मा हप्पू की मदद से इस पद के लिये आवेदन करने का फैसला करती है. हप्पू परेशान हो जाता है और फैसला नहीं ले पा रहा है कि किसे नियुक्त करना है और वह कमिश्नर से इस पद को रद्द करने के लिये कहता है. रिजेक्शन की वजह से कटोरी अम्मा कमिश्नर को घर पर बने अचार उपहार में देकर प्रभावित करने की कोशिश करती है. इसका नतीजा यह होता है कि कटोरी अम्मा को नियुक्त कर लिया जाता है. इस बारे में पता चलने पर, राजेश गुस्सा हो जाती है और वचन लेती है कि वह कटोरी अम्मा को अपनी ड्यूटी नहीं करने देगी." 

एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' की कहानी के बारे में बात करते हुये मनमोहन तिवारी ने कहा, "शराब के नशे में तिवारी (रोहिताश्व गौड़) दुर्घटनावश सड़क पर चल रहे एक आदमी को अपनी स्कूटर से टक्कर मार देता है. पुलिस की छानबीन से बचने के लिये, वह बेहोश पड़े उस आदमी को अपने घर ले आता है और उसे स्टोररूम में छिपा देता है. लेकिन टीका (वैभव माथुर) और टिल्लू (सईद सलीम जैदी) उसे पकड़ लेते हैं. इस बीच अंगूरी (शुभांगी अत्रे) विभूति (आसिफ शेख) से उसे चिड़ियाघर घुमाने के लिये कहती है. रास्ते में उनकी मुलाकात सक्सेना (सानंद वर्मा) से होती है, जो उन्हें अपने नये पेस्ट कंट्रोल बिजनेस के बारे में बताता है और अंगूरी खुशी-खुशी उसे अपने घर के पेस्ट कंट्रोल का काम दे देती है. चिड़ियाघर में एक गोरिल्ला अंगूरी को देखकर उत्साहित हो जाता है. जब विभूति अंगूरी के साथ एक सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तो गोरिल्ला विभूति का हाथ पकड़ लेता है और उसे बंदी बना लेता है. चिड़ियाघर का वाॅचमैन उन्हें बताता है कि अब सिर्फ ट्रेनर राजिन्दर ही उनकी मदद कर सकता है." 

देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर! 

#TV Shows #doosri maa #&tv #Happu ki Ultan Paltan #Bhabiji Ghar Par Hain! #&TV shows updates
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe