/mayapuri/media/post_banners/6824590e9f332fa475003ddb086bb1bc1e1b19960789debfce4c8550396853a8.jpg)
टीवी शो हो या कोई फिल्म, एक्टर्स को हमेशा कई ऐसे सीन और स्टंट करने पड़ते हैं, जिससे उनकी जान को भी खतरा हो सकता है। लेकिन वो इससे पीछे भी नहीं हटते और खुद को खतरे में डालकर वो सीन को पूरा करते हैं।
ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी शो 'सिद्धिनिनायक' की एक्ट्रेस फरनाज शेट्टी के साथ। हाल ही में इस शो में फरनाज की एंट्री हुई है। शो में एक फायर सीन फिल्माया गया था। सीन को सूट करने के दौरान शो की मुख्य लीड यानी फरनाज आग की लपेट में आने से बाल-बाल बच गई।
बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया
दरअसल, हुआ ये कि सीन के दौरान फरनाज को अपने कपड़ों में आग लगानी थी। उन्होंने इस सीन के लिए किसी भी बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया। इस सीन को उन्होंने खुद फिल्माया। उन्होंने अपने इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है।
आप खुद वीडियो में देखिए, आग की लपटों में देखकर आप भी डर जाएंगे। हालांकि सीन के दौरान फरनाज ने बड़ी ही बहादुरी के साथ सीन को पूरा कर लिया।
➡ मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
➡ अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
➡ आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitterऔर