&TV के सितारे Thodi Daarar Aur Thodi Takraar के बने दर्शक By Mayapuri 30 Nov 2022 | एडिट 30 Nov 2022 08:02 IST in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर &TV के शोज 'Doosri Maa', 'Happu Ki Ultan Paltan' और 'Bhabiji Ghar Par Hai' में दर्शक Thodi Daarar Aur Thodi Takraar देखेंगे. &TV के 'Doosri Maa' के बारे में बताते हुये अशोक ने कहा, ''नूपुर और आस्था कृष्णा (आयुध भानुशाली) से दोस्ती करने का नाटक करती हैं, ताकि वे कृष्णा के खिलाफ सबूत जुटाने में अपने दादाजी (सुनील दत्त) की मदद कर सकें. बंसल अपहरण की एक और कोशिश करता है और किडनैपर को दवा मिली हुई कैंडी देता है. नूपुर बेहोश हो जाती है, जबकि कृष्णा और आस्था अंदर भाग जाते हैं और किडनैपर बेहोश पड़ी नूपुर को किडनैप कर लेता है. हर कोई नूपुर को ढूंढ रहा है, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है. नूपुर को ढूंढते हुये कृष्णा की नजर किडनैपर्स पर पड़ती है, जो उसे उठाकर एक टेम्पो में ले जा रहा होता है. कृष्णा तेजी से दौड़ता है और नूपुर को बेहोश पाता है. अशोक (मोहित डागा) को उसके पड़ोसी राम बाबू का काॅल आता है, जो उनसे कहता है कि उसने कृष्णा को गुंडों के साथ एक टेम्पो में जाते देखा है. हर कोई नूपुर को लेकर चिंतित है और बाबूजी एक बार फिर कृष्णा पर आरोप लगाते हुये कहते हैं कि उसी ने अपने ठग दोस्तों की मदद से नूपुर को अगवा करवाया है. यशोदा (नेहा जोशी) यह सुनकर फूट-फूट कर रोने लगती है. क्या कृष्णा नूपुर को बचाने और खुद को निर्दोष साबित करने में कामयाब हो पायेगा?" एण्डटीवी के 'Happu Ki Ultan Paltan' के बारे में बताते हुये दरोगा हप्पू सिंह ने कहा, ''राजेश (कामना पाठक) की अनुपस्थिति में बिमलेश (सपना सिकरवार) उसके घर की सारी जिम्मेदारी उठाती है. कमिश्नर (किशोर भानुशाली) को पता चलता है कि हप्पू (योगेश त्रिपाठी) की पत्नी अपने भाई के घर गई हुई है और वह उसे इस बेहतरीन समय का आनंद उठाने के लिये कहता है. बिमलेश दिन-रात काम करके थक जाती है और कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) से शिकायत करती है, जो उसे अपने साथ शराब पीने के लिये कहती हैं. दो पेग पीने के बाद ही बिमलेश को शराब चढ़ जाती है और वह कटोरी अम्मा के बारे में बताई गई राजेश की बातों का खुलासा करना शुरू कर देती है. कटोरी अम्मा यह सुनकर आग-बबूला हो जाती हैं और इसके बारे में हप्पू को बताती हैं. हप्पू बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) को बिमलेश की हरकतों के बारे में बताता है और कहता है कि वो उससे माफी मांगने के लिये कहे. बिमलेश इन बातों से नाराज हो जाती है और घर के कामों में मदद नहीं करने का फैसला करती है. कटोरी अम्मा कमलेश (संजय चैधरी) को एक इंटरर्नशिप आॅफर करती हैं और उससे पूरे परिवार के लिये खाना पकाने के लिये कहती है, जिसके लिये वह तैयार हो जाता है. कमलेश स्वादिष्ट भोजन पकाता है और पूरा परिवार उसकी तारीफ करता है, जिससे बिमलेश और भी ज्यादा चिढ़ जाती है. बिमलेश अपने पति बेनी को उसके दोस्त हप्पू से बातचीत बंद करने के लिये कहती है. क्या बिमलेश और कटोरी अम्मा की लड़ाई में हप्पू और बेनी की दोस्ती टूट जायेगी?'' एण्डटीवी के 'Bhabiji Ghar Par Hai' के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ''अंगूरी (शुभांगी अत्रे) एक सपना देखती है और चीखते हुये जाग जागती है, जबकि तिवारी (रोहिताश्व गौड़) उसे शांत करने का प्रयास करता है. विभूति (आसिफ शेख) एक सपना देखता है, जिसमें अंगूरी उसे 'बेटा' कहकर बुला रही है और वह हड़बड़ा कर उठ जाता है. जब अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) उससे इसकी वजह पूछती है, तो वह जवाब देने से बचने की कोशिश करता है. विभूति और अंगूरी जब सुबह-सुबह अपने सपनों के बारे में चर्चा कर रहे होते हैं, तो मास्टर (विजय कुमार सिंह) और डॉक्टर (जीतू गुप्ता) उनकी बातें सुन लेते हैं और उनसे कहते हैं कि सुबह में देखा गया सपना अक्सर सच होता है. इस बीच, तिवारी अपने एक ऑडर में हुये घाटे से परेशान है, इसलिये अम्मा जी (सोमा राठौड़) अंगूरी को बताती हैं कि पंडित रामफल ने इस मुसीबत से बचने के लिये एक उपाय बताया है. उन्होंने कहा है कि उन्हें 20 साल से अधिक की उम्र के एक व्यक्ति को गोद लेना होगा और अपने परिवार की संपत्ति में से उसे हिस्सा देना होगा. तिवारी प्रेम (विश्वजीत सोनी) की मदद से मॉडर्न कॉलोनी में यह पता लगाने की कोशिश में जुट जाता है कि किसे गोद लिया जा सकता है. इस परीक्षा में टीका और टिल्लू फेल हो जाते हैं. इसके बाद तिवारी अनीता के पास एक प्रस्ताव लेकर जाता है और कहता है कि वो विभूति को गोद लेने की अनुमति दे दे और इसके लिये वह उन्हें अपनी संपत्ति में से 7 प्रतिशत की हिस्सेदारी देगा. अनीता विभूति को तिवारी और अंगूरी का बेटा बनने के लिये मनाने की कोशिश करती है, लेकिन वह मना कर देता है.'' देखिये 'Doosri Maa' रात 8ः00 बजे, 'Happu Ki Ultan Paltan' रात 10ः00 बजे और 'Bhabiji Ghar Par Hai' रात 10ः30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार सिर्फ &TV पर! #Bhabiji Ghar Par Hai #Happu ki Ultan Paltan #&tv #doosri maa #Thodi Daarar Aur Thodi Takraar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article