Advertisment

Valentine पर &TV के दर्शकों को इस हफ्ते दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Valentine पर &TV के दर्शकों को इस हफ्ते दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे

वैलेंटाइन्स है! और इसी के साथ एण्डटीवी के दर्शकों को इसके शोज 'दूसरी माँ', 'हप्पू की उलटन पलटन' और 'भाबीजी घर पर हैं' में इस हफ्ते दिलचस्प मोड़ देखने को मिलेंगे. 

एण्डटीवी के 'दूसरी माँ' की कहानी के बारे में बताते हुये यशोदा ने कहा, "अशोक (मोहित डागा) के लापता होने के लिये मालती (अनीता प्रधान) यशोदा (नेहा जोशी) को दोषी ठहराती है. कृष्णा अशोक को ढूंढने के लिये सोशल मीडिया पर वीडियोज पोस्ट करने की सलाह देता है, लेकिन दादाजी (सुनील दत्त) गुस्सा हो जाते हैं और सबको ऐसा नहीं करने का आदेश देते हैं. इस बीच, कृष्णा अपने लाॅकेट में अपनी माँ माला (निधि उत्तम) के साथ अशोक की तस्वीर देखकर चैंक जाता है." 

एण्डटीवी के 'हप्पू की उलटन पलटन' की कहानी के बारे में बताते हुये राजेश सिंह ने कहा, "हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) अपना वैलेंटाइन्स डे थाइलैंड में मनाना चाहते हैं. इसलिये वे घर पर झूठ बोलते हैं कि वे चाचाजी के घर जा रहे हैं, क्योंकि वह बीमार हैं. हप्पू  कमिश्नर (किशोर भानुशाली) से भी चाचाजी के घर जाने का बहाना बनाता है. हप्पू और राजेश जैसे ही घर से निकलते हैं, चाचाजी राजेश को कॉल करके बताते हैं कि वह उसी के शहर में आये हुये हैं, जिसे सुनकर दोनों चैंक जाते हैं." 

एण्डटीवी के 'भाबीजी घर पर हैं' की कहानी के बारे में बताते हुये अनीता भाबी कहती हैं, "तिवारी (रोहिताश्व गौड़) अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के साथ जाॅगिंग कर रहा होता है, तभी एक गमला उसके सिर पर आकर गिरता है और रिक्शा उसके पैर पर से होकर गुजर जाता है. तिवारी इस घटना के बारे में अम्मा जी (सोमा राठौड़) को बताता है, जिसके लिये वह पंडित रामफल द्वारा सुझाया गया उपाय उसे बताती हैं. वह कहती हैं कि अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को एक अनजान शख्स के साथ अपना वैलेंटाइन्स डे मनाना होगा. इसके बाद तिवारी विभूति (आसिफ शेख) और अनीता को नाश्ते के लिये अपने घर पर आमंत्रित करता है और विभूति से अनुरोध करता है कि वह अंगूरी के साथ दिन बिताये. यह सुनकर अनीता गुस्सा हो जाती है और वहां से चली जाती है." 

एण्डटीवी के शोज के साथ वैलेंटाइन्स वीक का जश्न मनाइये, देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर! 

Advertisment
Latest Stories