एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने पूरे किये 1700 एपिसोड्स

New Update
एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने पूरे किये 1700 एपिसोड्स

एण्डटीवी के कल्ट कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ ने 1700 एपिसोड्स पूरे कर अपनी उपलब्धियों की लंबी लिस्ट में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। इस शो में विभूति नारायण मिश्रा के रूप में आसिफ शेख, अंगूरी भाबी के रूप में शुभांगी अत्रे, मनमोहन तिवारी के रूप में रोहिताश्व गौड़, अनीता भाबी के रूप में नेहा पेंडसे, सक्सेना के रूप में सानंद वर्मा, रूसा के रूप में चारूल मलिक, टीका के रूप में वैभव माथुर, मलखान के रूप में दीपेश भान और टिल्लू के रूप में सैयद सलीम जैदी जैसे कई मशहूर कलाकार अपने अभिनय का जादू चला रहे हैं। यह शो अपने विचित्र किरदारों, मजेदार संवादों और एक-दूसरे की बीवियों का दिल जीतने के लिये मिश्रा एवं तिवारी के बीच जारी नोंक-झोंक के कारण भारतीय टेलीविजन पर दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है और आज भी उन्हें गुदगुदा रहा है।

publive-image

शो की कामयाबी के बारे में बताते हुये शो के प्रोड्यूसर और एडिट प्रोडक्शन्स के संजय कोहली ने कहा, “मुझे आज भी याद है जिस दिन हमें इस शो का आइडिया आया था, उस दिन हम कितने उत्साहित थे और इस शो की हर उपलब्धि के साथ यह उत्साह लगातार बढ़ रहा है। जब आप वह काम करते हैं, जिससे आपको प्यार है, तो हर दिन एक जश्न की तरह होता है और यह शो मेरे लिये हर दिन एक सेलीब्रेशन ही है। ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के माध्यम से हमारा लक्ष्य दर्शकों के चेहरों पर हमेशा मुस्कुराहट बिखेरना है। मैं अपने शो के सभी कलाकारों एवं क्रू का आभारी हूं, जिनके अथक योगदान ने इस शो को इतनी कामयाबी दिलाई।”

publive-image

आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा) ने कहा, “इस शो ने मुझे अपनी कला और कारीगरी को एक्सप्लोर करने की पूरी आजादी दी है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे एक ही शो में 300 से ज्यादा अनूठे किरदारों को निभाने का मौका मिलेगा और इसके लिये मेरा नाम गिनीज बुक ऑफ़ वल्र्ड रिकार्ड्स में दर्ज होगा। इस अवसर के लिये मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा और उम्मीद है कि यह शो ऐसे ही हर दिन कामयाबी की बुलंदियां छूता रहेगा।”

publive-image

शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने आगे कहा, “1700 एपिसोड्स का सफर पूरा करना हम सभी के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अद्भुत टीम का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं और बिनेफर जी की बहुत-बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे अंगूरी भाबी का किरदार निभाने का मौका दिया। इस शो के हर किरदार को बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और उन सभी की अपनी एक अलग पहचान है। इसमें कोई शक नहीं है कि इनमें से हर किरदार ने बहुत जल्दी ही दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ली। इस उपलब्धि के लिये टीम को ढेरों बधाईयां। दर्शकों ने हमें ढेर सारा प्यार और पहचान दी है। मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं कि मुझे खूबसूरत अंगूरी भाबी का किरदार निभाने का मौका मिला और मैं इस बेमिसाल टीम का एक हिस्सा हूं।”

publive-image

रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी) ने कहा, “मुझे इस शो से बहुत प्यार है और इसने मेरे कॅरियर को आकार देने में एक बहुत बड़ी भूमिका निभाई है और मुझे बेहतरीन दर्शक दिये हैं। मनमोहन तिवारी का किरदार निभाने में मुझे बहुत मजा आता है और मुझे खुशी है कि दर्शक मुझे स्क्रीन पर इतना ज्यादा पसंद करते हैं। मैं हमारे प्रोड्यूसर्स, हमारे सभी कलाकार और क्रू के सदस्यों को इस कामयाबी के लिये बधाई देना चाहूंगा। मैं दर्शकों का भी शुक्रगुजार हूं, जो हम पर लगातार अपना प्यार बरसा रहे हैं और हमें सपोर्ट कर रहे हैं।”

publive-image

नेहा पेंडसे (अनीता भाबी) ने कहा, “मैं इसी साल भाबीजी घर पर हैं से जुड़ी हूं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि मैं कई सालों से यह शो कर रही हूं। मैं एक मजबूत और आत्मनिर्भर महिला अनीता भाबी का किरदार निभा रही हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि 1700 एपिसोड्स का सफर पूरा करना मेरी कोई व्यक्तिगत उपलब्धि है। इस उपलब्धि के लिये सभी लोगों को ढेरों बधाईयां।”

publive-image

सानंद वर्मा ऊर्फ सक्सेना ने कहा, “यह वास्तव में हम सभी के लिये एक बेहद खास पल है। इस शो ने मुझे पहचान, प्यार, लोकप्रियता और जीवन भर के लिये खुशनुमा यादें दी हैं। मैं खुद को बहुत ज्यादा खुशनसीब मानता हूं और मुझे गर्व है कि मैं भाबीजी टीम का हिस्सा हूं। मैं हर क्रू मेंबर, हमारे प्रोड्यूसर्स, और साथी कलाकारों को बधाई देता हूं और अपने प्यारे दर्शकों एवं फैन्स का आभारी हूं, जिन्होंने हमें प्यार दिया और इस शो को इतना कामयाब बनाया।”

publive-image

चारूल मलिक ऊर्फ रूसा ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित हूं। यह शो हमेशा से ही मेरा पसंदीदा रहा है। यह मेरे लिये और भी ज्यादा खास है क्योंकि मैंने इस शो से डेब्यू भी किया है। मैं संजय जी और बिनेफर जी की हमेशा आभारी रहूंगी, जिन्होंने मुझे यह अद्भुत अवसर दिया। 1700 एपिसोड्स पूरे करना वाकई में हम सभी के लिये एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।”

publive-image

वैभव माथुर ऊर्फ टीका ने कहा, “1700 एपिसोड्स पूरे करने पर टीम के सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनायें। यह हम सभी के लिये एक बहुत बड़ा पल है और इस मौके पर हमने केक काटकर जश्न मनाया। हमारे प्रोड्यूसर्स, सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों और हमारे दर्शकों को बहुत-बहुत बधाई। इस शो में मुझे घर-घर में मशहूर कर दिया है। टीका का मेरा किरदार बहुत लोकप्रिय हो गया है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।”

publive-image

दीपेश भान ऊर्फ मलखान ने कहा, “मुझे लोगों को हंसाना पसंद है और यह शो इसी काम को करने में मेरी मदद करता है। मैं सभी लोगों को, हमारे प्रोड्यूसर्स को, चैनल को और शो के कलाकारों एवं तकनीशियनों को इस बड़ी उपलब्धि के लिये बधाईयां देना चाहूंगा और भविष्य में ऐसे ही कई खुशनुमा पलों के लिये उत्सुक हूं।”

publive-image

सैयद सलीम जैदी ऊर्फ मलखान ने कहा, “राइटर्स और प्रोड्यूसर्स ने शो का कहानी और कास्टिंग में कमाल का काम किया है। लेकिन हमारे बेमिसाल दर्शकों के बिना हम कुछ भी नहीं हैं। इतना अधिक प्यार करने और हमारा सपोर्ट करते रहने के लिये आप सभी दर्शकों का दिल से आभार। आप सभी ऐसे ही अपना पसंदीदा शो ‘भाबीजी घर पर हैं‘ देखते रहिये और हम पर अपना प्यार बरसाते रहिये। मैं अपने प्रोड्यूसर्स और हमारे सभी कलाकारों एवं तकनीशियनों को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा, जिन्होंने इस शो का निर्माण किया और इसे इतना कामयाब बनाया।”

publive-image देखिये ‘भाबीजी घर पर हैं‘ हर सोमवार से शुक्रवार, रात 10:30 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

Latest Stories