एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डाॅ बी.आर.आम्बेडकर’ ने दो वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किये By Mayapuri 21 Dec 2021 in टेलीविज़न New Update Follow Us शेयर एण्डटीवी के शो ‘एक महानायक डाॅ बी.आर.आम्बेडकर’ ने दो साल सफलतापूर्वक पूरे कर लिये हैं। दिसंबर 2019 में लाॅन्च हुए इस शो ने अपने मजबूत किरदारों, यादगार डायलाॅग्स, दिलचस्प स्क्रीनप्ले और दमदार कहानी के कारण बहुत जल्दी लोकप्रियता के शिखर को छू लिया था। इसकी सफलता पर इस शो के जुड़े कलाकारों एवं तकनीशियनों ने केक काटकर जश्न मनाया और एक-दूसरे को बधाई दी। इन लोगों में भीमराव (अथर्व), रमाबाई (नारायणी महेश वरणे), रामजी सकपाल (जगन्नाथ निवानगुणे), मीराबाई (फाल्गुनी दवे), आनंद (कुंवर विक्रम सोनी) और लक्ष्मीबाई (हरिप्रिया लोधिया) शामिल थे। इस शो की प्रोड्यूसर और सोबो फिल्म्स की डायरेक्टर स्मृति सुशील कुमार शिंदे ने कहा, ‘‘यह हम सभी के लिये गौरव का क्षण है। हमारा शो एक महानायक डाॅ बी.आर. आम्बेडकर बहुत अच्छा चला है और दर्शकों का चहेता बना हुआ है। हमें खुशी है कि ऐसे स्तर का शो बनाने और बाबासाहेब की जीवनयात्रा को स्टोरीटेलिंग के एक दिलचस्प फाॅर्मेट में पेश करने के हमारे सपने ने खूबसूरती से काम किया और दर्शकों के दिल को छूआ। दो सफल वर्षों के लिये पूरी टीम को बधाई और इतने प्यार तथा समर्थन देने के लिये दर्शकों का धन्यवाद। हम बाबासाहेब की शिक्षाओं और दर्शन को दर्शकों तक यथासंभव सबसे प्रेरक तरीके से पहुँचाने के अपने मार्ग पर बढ़ते रहेंगे।’’ भीमराव की भूमिका निभा रहे अथर्व ने कहा, ‘‘हालांकि यह शो दो साल पूरे कर चुका है, लेकिन मुझे लगता है कि सफर अभी शुरू ही हुआ है। शुरूआत से ही यह शो मुझे पसंद रहा है और मेरे फेवरेट शोज में से एक रहा है। मैंने कभी सोचा नहीं था कि एक दिन मैं इसका हिस्सा बनूंगा और युवा भीमराव की मुख्य भूमिका अदा करूंगा। ऐसे स्तर के व्यक्तित्व को प्रस्तुत करना आसान नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस शो का हिस्सा बनने पर मुझे गर्व है, जिसने मुझे इतना प्यार, सराहना और सम्मान दिया है। इस उपलब्धि पर मैं पूरे कास्ट और क्रू को बधाई देता हूँ। इस शो को प्रशंसकों और दर्शकों ने लगातार जो प्यार और समर्थन दिया है, उसे भी भुलाया नहीं जा सकता।’’ युवा भीमराव के पिता रामजी सकपाल का किरदार अदा कर रहे जगन्नाथ निवानगुणे ने कहा, ‘‘यह निःसंदेह हम सभी के लिये अत्यंत गर्व का क्षण है। मैं स्मृति जी का हमेशा आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे रामजी का रोल करने की अनुमति दी। साथ ही मेरे डायरेक्टर इम्तियाज पंजाबी का भी शुक्रिया, जिन्होंने अपने निर्देशन से मेरी एक्टिंग का स्तर और भी ऊँचा किया। भीमराव को सीखने और मूल्यों के प्रति उत्सुकता उनके पिता ने ही दी थी। रामजी अनुशासन को लेकर कठोर थे, लेकिन उन्होंने हमेशा अपने बच्चों और पत्नी की भलाई के लिये काम किया। इस शो के कारण हम सभी को बहुत प्यार और सराहना मिली है। पिछले दो साल में पूरी टीम एक परिवार की तरह हो गई है और हर बीतते दिन के साथ हमारी भावनाएं ज्यादा मजबूत और स्नेहपूर्ण हुई हैं। ‘एक महानायक डाॅ बी.आर.आम्बेडकर के दो साल बेमिसाल पर सभी को बधाई।’’ रमाबाई की भूमिका निभा रहीं नारायणी महेश वरणे ने कहा, ‘‘आज मैं सातवे आसमान पर हूँ, क्योंकि हमारे शो ने दो साल पूरे कर लिये हैं। मेरे लिये पेशेवर और निजी, दोनों तरीकों से यह एक बेहतरीन सफर रहा है। रमाबाई का किरदार निभाना एक शानदार अनुभव रहा है और मैंने कभी कल्पना नहीं की थी कि एक दिन मैं इस शो में इतना महत्वपूर्ण रोल करूंगी। मैंने इस शो को बहुत बाद में जाॅइन किया था, लेकिन मुझे लगता है कि मैं शुरूआत से ही हमेशा इसके साथ थी। अब तक का अनुभव सीखने के लिये बेहतरीन रहा है और मैं सभी की आभारी हूँ- पूरे कास्ट और क्रू की, और सबसे महत्वपूर्ण, दर्शकों की। दो साल पूरे होने पर सभी को बधाई, और हमें कई सालों तक इस शो के सफलतापूर्वक चलते रहने की उम्मीद है।’’ देखते रहिये ‘एक महानायक डाॅ बी.आर. आम्बेडकर, हर सोमवार से शुक्रवार रात 8ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर #Dr B.R. Ambedkar #Ek Mahanayak – Dr. B.R. Ambedkar #&TVs Ek Mahanayak Dr BRAmbedkar #Dr B R Ambedkar completes two successful years हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article