Advertisment

&TV के 'Happu Ki Ultan Paltan' में Gazal Sood निभायेंगी कटोरी सिंह, ऊर्फ कैट की भूमिका

author-image
By Mayapuri Desk
&TV के 'Happu Ki Ultan Paltan' में Gazal Sood निभायेंगी कटोरी सिंह, ऊर्फ कैट की भूमिका
New Update

एण्डटीवी की घरेलू कॉमेडी "Happu Ki Ultan Paltan" पिछले चार सालों से दर्शकों को लोट-पोट कर रही है. इस शो के हर किरदार ने अपनी कॉमिक टाइमिंग और अजीबोगरीब हरकतों से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इन किरदारों में एक और नया नाम जुड़ गया है Gazal Sood का, जोकि कटोरी सिंह, यानि "कैट" की भूमिका में नजर आएंगी. वह आशना किशोर की जगह लेंगी और दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) और राजेश (कामना पाठक) की सबसे बड़ी बेटी बनेंगी. पंजाब के लुधियाना से ताल्लुक रखने वाली गज़ल इससे पहले कुछ लोकप्रिय टेलीविजन शोज और वेब सीरीज में नजर आ चुकी हैं और अब थोड़ी बेवकूफ-सी, लेकिन प्यारी और खुशमिजाज लड़की की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं, जिसे धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलने में मुश्किल होती है और उसके आस-पास के लोग चिढ़ जाते हैं, जब उन्हें समझ में नहीं आता है कि वह क्या बोल रही है. 


शो का हिस्सा बनने पर उत्साहित गज़ल ने कहा,

"मैं ऐसे शो का हिस्सा बनकर उत्साहित हूँ, जोकि मेरे परिवार का भी पसंदीदा है. मुझे कैट का किरदार देखने में मजा आया है और इस किरदार को खुद निभाने से ज्यादा खुशी की बात मेरे लिये क्या हो सकती है. जिस तरह से वह अंग्रेजी बोलने के लिये संघर्ष करती है, उसने मुझे हमेशा हंसाया है. कॉमेडी मेरे पसंदीदा जोनर्स में से एक है, क्योंकि इससे असली मनोरंजन होता है, जो दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाता है. इस शो को देखते हुए मैंने हमेशा उस तरीके को पसंद किया है कि किरदार और यह शो कितनी आसानी से कॉमेडी करते हैं. मैं शूटिंग शुरू कर चुकी हूँ और मेरा सौभाग्य है कि मुझे हिमानी शिवपुरी, योगेश त्रिपाठी, कामना पाठक, आदि जैसे टैलेंटेड एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला. उम्मीद है कि दर्शक मुझे इस किरदार में पसंद करेंगे, क्योंकि यह किरदार पहले से दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है."

Gazal Sood को 'Happu Ki Ultan Paltan' में कैट की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शु क्रवार रात 10 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

#Happu ki Ultan Paltan #&tv #Gazal Sood #Katori Singh #aka Kat
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe