महाराष्ट्र के साथ साथ पूरे देश में एक बार फिर से कोरोना के केसेज सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक केस आने की वजह से फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। अब तक लगभग 51 हजार से ज्यादा केसेज आ चुके हैं। साथ ही 258 के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी है।
इस वजह से हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे(Uddhav Thackeray) ने एक अहम फैसलै लिया है। आज यानी की 14 अप्रैल के रात 8 बजे के बाद 15 दिनों के लिए केवल जरुरी सेवाओं को जारी रखने का एलान किया है।
इसका ये मतलब है कि फिल्मों और टीवी की शूटिंग भी रोक दी गई है। जी हां अब किसी भी तरह की कोई भी शूटिंग नहीं होगी। कोरोना का कहर बॉलीवुड पर सबसे अधिक हुआ है। इस साल शूटिंग शुरू होने की वजह से कोरोना का संक्रमण भी फैला है। कई सेलेब्रिटीज कोरोना से संक्रमित हो रहे है।
बॉलीवुड के साथ साथ टीवी सीरियल के कलाकार भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। अब 15 दिनों के लिए महाराष्ट्र में लगा दिया गया है अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही पूरे देश में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया जाएगा।