/mayapuri/media/post_banners/eaea4bdd8e3c487ca869121511a44d55639fe2bf80a4df3290aaba9c5debadf3.png)
डीआईडी सुपर मॉम्स के पिछले दो सीज़न्स ने कुछ ऐसी बेमिसाल मांओं को सामने लाया, जिनकी डांसिंग स्किल्स ने यंग डांसर्स को भी मात दे दी थी, और जिन्हें मिले जबर्दस्त रिस्पाॅन्स के बाद अब ज़ी टीवी ने हाल ही में अपने पॉपुलर नॉन-फिक्शन शो डीआईडी सुपर मॉम्स का तीसरा संस्करण लॉन्च किया है. हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे प्रसारित किए जाने वाले इस नए सीज़न में रेमो डिसूज़ा, भाग्यश्री दस्सानी और उर्मिला मातोंडकर जैसे जजों का एक शानदार पैनल है, जो इन टैलेंटेड मॉम्स के सफर के दौरान उनका मार्गदर्शन करेंगे और उनके डांस के सपनों को पूरा करने में उनकी मदद करेंगे.
जहां टाॅप 12 कंटेस्टेंट्स ने हर हफ्ते अपनी मनमोहक परफाॅर्मेंस से सबको इम्प्रेस कर लिया है, वहीं इस वीकेंड बाॅलीवुड क्वीन्स स्पेशल एपिसोड के दौरान दर्शकों की जमकर मौज होगी, जहां बादशाह और पायल देव स्पेशल गेस्ट्स बनकर इस शो में आएंगे. शूटिंग के दौरान जहां सभी सुपर माॅम्स ने अपना बेस्ट प्रदर्शन किया, वहीं ‘प्यार तूने क्या किया‘ गाने पर सादिका शेख की शानदार परफाॅर्मेंस ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस टैलेंटेड कंटेस्टेंट ने अपने कोरियोग्राफर विवेक के साथ मिलकर अपनी इस खूबसूरत परफाॅर्मेंस को उर्मिला मातोंडकर को समर्पित किया. इस दिल छू लेने वाले एक्ट को देखकर उर्मिला की आंखों में आंसू भर आए. वो इतनी इमोशनल हो गईं कि एक शब्द भी ना बोल सकीं. लेकिन, इतना ही नहीं! एक लंबी खामोशी के बाद इस एक्ट्रेस ने खुद को संभाला और बताया कि कैसे इस एक्ट ने उन्हें उस समय की याद दिला दी, जब फिरोज़ खान ने उन्हें फोन करके ‘प्यार तूने क्या किया‘ में उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ की थी.
उर्मिला ने बताया, "यह एक्ट इतना खूबसूरत था कि मेरी आंखों में आंसू आ गए. निश्चित तौर पर यह बहुत भावुक कर देने वाली परफॉर्मेंस थी. असल में इस एक्ट के दौरान मैं भावनाओं के उतार-चढ़ाव से गुजर रही थी. कई बार तो मैं मंत्रमुग्ध हो गई थी और बाकी समय मेरी आंखों से आंसू छलक रहे थे. आज मैं कह सकती हूं कि मुझे गर्व है कि मैं इस शो की जज हूं और मुझे ऐसे दिल छू लेने वाले एक्ट्स देखने का मौका मिला."
उर्मिला ने आगे बताया, "मुझे अब भी याद है, इस फिल्म के लॉन्च से पहले हमने इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. मैं स्क्रीनिंग में नहीं जा सकी थी, क्योंकि मैं कहीं और शूटिंग कर रही थी, लेकिन मुझे स्वर्गीय फिरोज़ खान ने उसी रात फोन करके कहा, ‘आपने मुझे रुला दिया और मुझे रोना पसंद नहीं है.‘ इस परफॉर्मेंस ने मुझे उस पल की याद दिला दी, इसलिए थैंक यू सो मच."
जहां उर्मिला सादिका की परफाॅर्मेंस करते नहीं थक रही थीं, वहीं आप भी थोड़ा इंतजार कीजिए और इस वीकेंड डीआईडी सुपर मॉम्स की बाकी शानदार कंटेस्टेंट्स की जबर्दस्त परफॉर्मेंस देखने के लिए तैयार हो जाइए!
इन सभी टैलेंटेड मांओं की मनमोहक परफॉर्मेंस का मजा लेने के लिए देखिए डीआईडी सुपर मॉम्स, हर शनिवार और रविवार रात 9 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!