/mayapuri/media/post_banners/bad88d04513b033ffee1af8feee0f5e1f017591ba08e0af3be130dbd39e5590e.jpg)
शो डांस दीवाने के सेट पर इस हफ्ते आ रही हैं रंगीला गर्ल Urmila Matondkar। कलर्स चैनल ने शो का नया प्रोमो वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उर्मिला को ब्लू कलर के ड्रेस में देखा जा सकता है। वो काफी स्टनिंग लग रही हैं।
शो पर कंटेस्टेंट उन्हें इंप्रोस करने के लिए एक के बाद एक कमाल का परफॉमेंस दे रहे हैं। प्रोमो में दिखाया गया कि उर्मिला धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित से मिलने के लिए कितनी बेताब थी। उन्होंने माधुरी की तारीफ भी की।
/mayapuri/media/post_attachments/28429781b6460fda56d67498bdeca549e2914ab3b1f5a41d1ce0129e352af3ba.jpg)
साथ ही अपने गानो पर कंटेस्टेंट को अलग तरीके का परफॉमेंस करते देख हैरान भी हुई।
/mayapuri/media/post_attachments/c702a7a6591ef6d2ee82036982f61a6634119e823584d0ff831322fe9190a6f5.jpg)
उर्मिला ने कुछ कंटेस्टेंट के साथ डांस भी किया। वहीं अपनी फिल्म रंगाली में को-एक्टर आमिर खान की बात करते हुए बताया कि उन्होंने इस फिल्म के बाद फैन के तौर पर उन्हें चिट्टी लिखी थी। क्योंकि इसके बाद उन्हें कई सारे लेटर्स आने वाले थे पर वो आमिर की पहली फैन बनना चाहती थी।
/mayapuri/media/post_attachments/7a62e91021bf8ec7760c366679d4ae63f463addae0d3815593d5cee17dc18d60.jpg)
देखिए शो डांस दीवाने 3 रात 8.30 बजे शनिवार और रविवार।
/mayapuri/media/post_attachments/4a58ce8e34b6dfe572e1ac07e1fadefdf2538d1e912ae96d4e2f146fc95d6815.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)