Advertisment

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में होगी कुमार सानू की एंट्री, सिकंदर की करेंगे मदद  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में होगी कुमार सानू की एंट्री, सिकंदर की करेंगे मदद  

दिग्‍गज गायक कुमार सानू ने अपनी प्रतिभाशाली आवाज से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है। उन्‍हें अब स्‍टारप्‍लस के 'कुल्‍फी कुमार बाजेवाला' की सबसे बड़ी सच्‍चाई का खुलासा करने के लिये लिया गया है। इस शो में‍ सिकंदर (मोहित मलिक) को जल्‍द ही पता चल जायेगा कि कुल्‍फी (आकृति शर्मा) उसकी असली बेटी है।

Advertisment

इस शो में कुछ महीने पहले ही नन्‍हीं कुल्‍फी को पता चला था कि सिकंदर उसके बाबा हैं, लेकिन उसने कभी भी इस बारे में उसे बताया नहीं। अब सिकंदर को आखिरकार कुमार सानू की मदद से इस सच का पता चल जायेगा।

इस शो में मोहित एक रॉकस्‍टार की भूमिका निभा रहे हैं, ऐसे में असली स्‍टार कुमार सानू से बेहतर भला और कौन होगा, जोकि उन्‍हें उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा सच बतायेगा।

कुमार सानू आने वाले दिनों में मोहित मलिक के साथ एक स्‍पेशल प्रोमो और एपिसोड की शूटिंग करेंगे।

वाह, कुमार सानू और ऐक्टिंग? क्‍या बात है।

देखिये 'कुल्‍फी कुमार बाजेवाला', सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ स्‍टारप्‍लस पर

Advertisment
Latest Stories