/mayapuri/media/post_banners/a6d9ee2179d0994ae74b527795fa5add1e57dfc7aa9880534b8ab4a66a8831ec.png)
बिग बॉस के घर में अंकिता लोखंडे ने जब विक्की जैन के साथ एंट्री ली थी उस समय उन्होंने कहा था कि वह बिग बॉस शो में हिस्सा इसलिए लेना चाहती हैं कि क्योंकि वह अपने पति के साथ कुछ समय बिताना चाहती हैं लेकिन शो का हिस्सा बनने के बाद दोनों के बीच क्वालिटी समय कम और लड़ाई झगडा कम देखने के लिए मिल रहे हैं. लेकिन शो में विक्की जैन अपनी पत्नी को कम अटेंशन देते हुए दिख रहे हैं . वहीं हाल ही के एपिसोड में विक्की जैन को अंकिता पर हाथ उठाते भी देखा गया है.
अंकिता ने किया बचाव
To all viewers, see Vicky expression & then see #AnkitaLokhande expression
— TEAM ABHISHEK KUMAR (@ABHISHEKUMARFC) December 22, 2023
Vicky do charged on her, then controlled himself & Ankita was shocked..
It's #AbhishekKumar who raised voice for her but not surprised Ankita bear all this to save his husband's image Shame 👎 😔#BB17 pic.twitter.com/qBxeAJwqWH
विक्की की इस तरह की हरकत देखकर अंकिता भी थोड़ी देर के लिए सहमी हुई नज़र आई. लेकिन एक्ट्रेस ने तुरंत इस बात को संभालते हुए सभी को कहा कि "विक्की ब्लैंकेट से निकलने की कोशिश कर रहे थें और उनका हाथ फिसल गया". लेकिन सामने वाले को देखकर ऐसा लगा था कि वह उन पर हाथ उठाने की कोशिश कर रहे हैं.
नहीं मानने को तैयार
वहीं यह पूरी घटना अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी के सामने हुई थीं. दोनों ने तुरंत विक्की जैन को गलत भी कहा साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विक्की ने अंकिता पर हाथ उठाकर बड़ी गलती की है. अभिषेक कुमार तो घरवालों को यह भी कह रहे हैं कि विक्की ने अंकिता पर हाथ उठाने की कोशिश किया है ल, लेकिन अंकिता किसी भी तरह इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं हैं.
कैमरे से नहीं बचे विक्की
बता दें बिग बॉस के घर में अनगिनत कैमरे लगे हुए हैं हर एंगल पर कौन सा कंटेस्टेंट क्या कर रहा है हर बात की खबर बिग बॉस को होती है. वहीं बिग बॉस से जुड़े वायरल वीडियो में यह साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि विक्की जैन काफी गुस्से में दिख रहे हैं. इसके अलावा वह एक्ट्रेस अंकिता की ओर झुकते हैं और हाथ उठाने की कोशिश करते हैं , विक्की की इस हरकत को देखकर अंकिता भी कुछ समय के लिए सहम सी जाती हैं. लेकिन अंकिता ने कैमरे पर विक्की जैन को एक बार भी गलत कहने की कोशिश भी नहीं की. घरवालों से वह कह रही हैं कि अभिषेक कुमार और अरुण महाशेट्टी विक्की के खिलाफ झूठीं बातें कर रहे हैं.