/mayapuri/media/post_banners/69495421ea6a48f99c1f24985d68af67c13ebd2ba75f177d7daf81fc3d7a9d0f.jpg)
बिग बॉस 17 इस समय अपने अंतिम पद्साव पर चल रहा है. जल्द ही शो को विनर मिलने वाला है. कुछ ही हफ़्तों में शो खत्म होने वाला है. हालांकि कंटेस्टेंट ने इस बार ऑडियंस का ध्यान खीचने में कामयाब रहा है. वहीं हाल का ही एपिसोड मुख्य आकर्षण का केंद्र भी रहा. बता दें शो के फेमस कंटेस्टेंट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने इस शो काफी लाईम लाईट लूटी. शो में दोनों कभी एक दूसरे के काफी करीब दिखते हैं तो कभी दोनों के बीच भद्दे झगडे होना शुरू हो जाते हैं. हालांकि कुछ समय पहले दोनों के बीच सब कुछ ठीक दिख रहा था लेकिन एक बार फिर दोनों के बीच झगडे हो गए. इस बार इस झगडे का कारण आयशा खान बनी हैं.
वीडियो हुआ वायरल
This is not acceptable I’m Glad She Confronts Him. As a Married Man He Should know his boundaries. Phir girls aise personality ki taraf attract ho jati h or home breaker kehlati h , #VickyBhaiya #VickyJain #AnkitaLokhande#BiggBoss17 #BB17 #BiggBos pic.twitter.com/ZkuuAsFbX4
— Neeru (@NSid_1212) January 4, 2024
बता दें हाल ही के एपिसोड में एक और घटना हुई जिसका ध्यान सभी ने खीचा. बता दें शो में आसानी से विक्की जैन का फ्लर्टी नेचर देखा जा सकता है.
शो में आए दिन वह किसी न किसी लड़की से फ्लर्ट करते हुए नज़र आ ही जाते हैं. कई बार जब विक्की जैन दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करते हैं तो एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को यह बात पसंद नहीं आती हैं और वह विक्की से झगडा करना शुरू कर देती हैं. विक्की जैन का नाम शो का हिस्सा रह चुकी सना के साथ भी जोड़ा जा रहा था वहीं उनके घर से बे४घर होने के बाद अब विक्की अक्सर आयशा खान के साथ फ्लर्ट करते हुए दिखते हैं.
आयशा को देख विक्की ने गाया गाना
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है . जिसमें हम विक्की को आयशा के साथ फ़्लर्ट करते हुए देख सकते हैं और यह थोड़ा घटिया था. गार्डन एरिया में हम विक्की को सोते हुए देखते हैं जबकि ईशा मालवीय और आयशा खान भी इधर-उधर आराम कर रहे थे.अंकिता मुनव्वर से बात करती नजर आईं. जल्द ही, विक्की आयशा की ओर देखकर 'भीगे होंथ तेरे' गाना गाने लगता है और वह कहती है कि उसने आज स्लीवलेस ड्रेस पहनी है.
अंकिता लोखंडे भड़की विक्की पर
इसके बाद विक्की ने कहा कि इसीलिए तो वह यह गाना गा रहे हैं. ये सुनकर ईशा हैरान रह गईं और उन्हें यहां तक कह दिया कि ये क्या कह रहे हैं. आयशा भी चौंक गई और उसने अंकिता को बुलाया. अंकिता ने विक्की से सवाल किया कि वह क्या गंदा बोल रहे हैं. उन्होंने ईशा से सच बताने के लिए कहा जबकि आयशा ने कहा कि यह सिर्फ एक मजाक था.ईशा ने अंकिता को पूरा वाकया बताया और आयशा ने विक्की से कहा कि वह अंकिता को रोके क्योंकि इसमें उसका भी नाम शामिल है जो बुरा लगेगा.