सोनी टीवी के आगामी शो 'धड़कन ज़िंदगी की' में नज़र आएंगे विद्युत जे़वियर

New Update
सोनी टीवी के आगामी शो 'धड़कन ज़िंदगी की' में नज़र आएंगे विद्युत जे़वियर

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो, 'धड़कन ज़िंदगी की' के प्रोमो में हमें इसशो की एक झलक देखने को मिली, जिसने अपने विचारोत्तेजक कॉन्सेप्ट के साथदर्शकों में भारी उत्सुकता जगा दी है। इस शो में अदिति गुप्ता, डॉ. दीपिका का लीडरोल निभा रही हैं। यह शो अपने दर्शकों को एक आत्मनिर्भर महिला के प्रेरणादायकसफर पर ले जाता है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए अपने परिवार से लेकरसमाज और अपने कार्यस्थल पर पुरुषवादी सोच को चुनौती देती हैं। उनके अलावा, इस शो में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रहे हैं एक्टर विद्युत जे़वियर, जो डॉ. अभय साठे के रोल में डॉ. दीपिका के करियर में नई चुनौतियां पैदा करेंगे, जहांदीपिका चीफ सर्जन होंगी।

publive-image

डॉ अभय सादर के अपने किरदार के बारे में बताते हुए एक्टर विद्युत जे़वियर ने कहा, 'मैं धड़कन ज़िंदगी की का हिस्सा बनकर खुश हूं, जो इस पुरुष प्रधान समाज मेंलैंगिक मतभेद करने वाली सोच बदलना चाहता है। जब मैंने डॉ. अभय के किरदार केबारे में सुना, तो मैं जानता था कि यह रोल मेरे लिए है, क्योंकि मैं रियल लाइफ मेंअभय की तरह हूं। तो ऐसे में इस रोल को साकार करना मेरे लिए बड़ा स्वाभाविकथा। मेरा किरदार ऐसा है, जो सभी को पसंद आएगा, क्योंकि वो एक खुशमिजाज, आत्मविश्वास से भरपूर और आशावादी इंसान है, जो अपने परिवार को सबसे ज्यादामानते हैं।

publive-image

अतीत में हुए एक कड़वे अनुभव के बाद से वो ऐसी महिलाओं के प्रतिपूर्वाग्रह रखने लगे हैं, जो आगे बढ़ने के लिए अपने औरत होने का फायदा उठाती हैं।इसी बात से डॉ दीपिका और उनके बीच समस्याएं पैदा हो जाती हैं। उन दोनों कीटकराव वाली केमिस्ट्री यकीनन देखने लायक होगी। सबसे चैलेंजिंग बात थी डॉक्टरके रोल में आना क्योंकि इसमें आपको हर बारीकी का ध्यान रखना होता है, इसलिएअपने रोल के साथ न्याय करने के लिए मैंने ढेर सारे मेडिकल ड्रामाज़ देखे। मैं इस शोके निर्माताओं का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया। इस शो में काम करनाबड़ा मजेदार है और मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी इसमें मजा आएगा।'

'धड़कन ज़िंदगी की' शुरू हो रहा है 6 दिसंबर से, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

Latest Stories