'दूसरी माँ' की कहानी के बारे में बताते हुये मिक्की डुडाने, जोकि वरूण शर्मा के रूप में शो में एंट्री कर रहे हैं, ने कहा,
"वरूण शर्मा (मिक्की डुडांडे) के गुप्ता निवास में कदम रखने और कृष्णा (आयुध भानुशाली) का पिता होने का दावा करने के बाद, एक बड़ा ड्रामा होता है, जो सभी को चैंका देता है. वह कृष्णा का पिता होने के सबूत दिखाता है, लेकिन इसके बावजूद यशोदा (नेहा जोशी) कृष्णा को उसके साथ नहीं जाने देती. वरूण पड़ोसियों के सामने ऐलान करता है कि कृष्णा उसका बेटा है और यशोदा उसे उसके साथ जाने नहीं दे रही है."
'हप्पू की उलटन पलटन' की कहानी के बारे में बताते हुये राजेश ने कहा,
"हप्पू (योगेश त्रिपाठी) को जब कमिश्नर (किशोर भानुशाली) से पता चलता है कि कला के किसी भी माध्यम के जरिये योगदान देने वालों के लिये सरकार गैस पम्प्स के आवंटन की स्कीम लेकर आई है, तो वह कटोरी अम्मा (हिमानी शिवपुरी) को एक ठुमरी गायिका बताते हुये सरकार से एक गैस पम्प के लिये आवेदन करता है. दूसरी ओर राजेश (कामना पाठक) पेट्रोल पम्प को अपने नाम पर करवाना चाहती है. एक सरकार अधिकारी मिस्टर धीमांत, कटोरी अम्मा से मिलने आता है और परिवार वाले कटोरी अम्मा को ठुमरी गायिका का वेश बनाने में मदद करते हैं. कटोरी अम्मा को उस गेट-अप में देखने के बाद, सरकारी अधिकारी उससे गाना गाने के लिये कहता है, जिससे सभी तनाव में आ जाते हैं."
'भाबीजी घर पर हैं' की कहानी के बारे में बताते हुये विभूति नारायण मिश्रा ने कहा,
"तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक परफ्यूम की दुकान खोलता है और विभूति (आसिफ शेख) को नौकरी ऑफर करता है. वह अपनी यूनिवर्सिटी डिग्री का रौब दिखाते हुये तिवारी के जॉब ऑफर को ठुकरा देता है, जिससे तिवारी दुःखी होता है. तिवारी, अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के पास जाता है, जो विभूति को नौकरी करने के लिये मना लेती है. तिवारी मोटी सैलरी पर उसकी नियुक्ति करता है, लेकिन उसे एक महीने का बांड साइन करने के लिये कहता है. बाद में बदला लेते हुये वह उसे अपमानित करता है. अंगूरी (शुभांगी अत्रे) को विभूति के लिये बुरा लगता है और वह विभूति के साथ मिलकर उसे सबक सिखाने की एक योजना बनाती है. विभूति भी एक ऐसी ही दुकान खोलता है और अंगूरी को काम पर रखता है."
देखिये 'दूसरी माँ' रात 8:00 बजे, 'हप्पू की उलटन पलटन' रात 10:00 बजे और 'भाबीजी घर पर हैं' रात 10:30 बजे, हर सोमवार से शुक्रवार, सिर्फ एण्डटीवी पर!