Advertisment

'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में विक्रम चौहान की एंट्री  

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
'कुल्फी कुमार बाजेवाला' में विक्रम चौहान की एंट्री  

टेलीविजन पर अपने अलग हटकर लुक्स और कई सारी बेहतरीन भूमिकाओं से महिला दर्शकों को लुभाने वाले विक्रम सिंह चौहान स्टारप्लस के ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में एक सफल रॉकस्टार की भूमिका निभाने वाले हैं। इस शो में जुदा हो चुके पिता-बेटी की इस खूबसूरत कहानी को प्रस्तुत करने के लिये काफी तारीफें मिली हैं। मोहित मलिक ने इसमें पिता की भूमिका निभाई है और आकृति शर्मा उनकी बेटी की भूमिका में हैं। विक्रम इस म्यूज़िकल फिक्शन में अभी-अभी शामिल होने वाले किरदार होंगे।

Advertisment

ऐसी अफवाहें थीं कि गुल के शो ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’ में आखिरी बार नजर आये बरुण सोबती इस शो के जरिये टीवी पर वापसी करने वाले हैं। साइन किये गये कलाकारों की आखिरी सूची में सोबती का नाम नहीं था। सूत्रों के मुताबिक, ‘‘बरुण तेवर के किरदार के लिये हमारी पहली पसंद में से एक थे, लेकिन डेट्स को लेकर बात नहीं बनी।’’

इसी बीच, विक्रम इस भूमिका की तैयारी कर रहे हैं, इससे पहले उन्होंने रॉकस्टार की भूमिका कभी नहीं निभाई है। ऐसा लगता है कि वह अपनी पहली परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं।’’

Advertisment
Latest Stories