फिलहाल स्टारप्लस के डेली शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में नजर आ रहे अभिनेता विशाल आदित्य सिंह का एक खास सपना था, जिसे वह पूरा करना चाहते थे। आप सोच रहे होंगे शायद वह सिंगिंग, ट्रैवलिंग या फिर एक नई कार खरीदने का सपना होगा, लेकिन, ऐसा नहीं है। दरअसल वह एक स्टैंड-अप कॉमेडियन बनना चाहते हैं।
खाली समय में मुझे कविताएं लिखना अच्छा लगता है
‘चंद्रकांता’ में वीर प्रताप सिंह की भूमिका के लिये मशहूर विशाल में लिखने का हुनर है और वह खुद को बुद्धिमान कहते हैं। ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में तेवर की भूमिका मिलने पर उन्हें लगा कि वह अपने लिखने की खूबी का इस्तेमाल अपनी ताकत के रूप में कर सकते हैं। उन्होंने अपने इस शो के लिये अपने रैप गाने खुद ही लिखे हैं। इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘खाली समय में मुझे कविताएं लिखना अच्छा लगता है। अभिनय ने मुझे सफलता दी है लेकिन कविता लेखन ने संतुष्टि। यह शो मुझे दोनों काम करने का मौका दे रहा है। मेरा एक सपना है, स्टैंड-अप कॉमेडियन बनने का, जिसे मैं वाकई पूरा करना चाहता हूं।’’
वह कहते हैं, ‘‘मेरा स्वभाव ऐसा है कि मुझे हर किसी की टांग खिंचाई करने में मजा आता है और मुझे लगता है कि मैं एक अच्छा कॉमेडियन बनूंगा।’’