Advertisment

Atal Bihari Vajpayee TV Serial : Vyom Thakkar निभायेंगे &TV के आगामी शो ‘Atal‘ में नन्हें अटल का किरदार

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
Atal Bihari Vajpayee TV Serial : Vyom Thakkar निभायेंगे &TV के आगामी शो ‘Atal‘ में नन्हें अटल का किरदार

एण्डटीवी के आगामी शो ‘अटल‘ में नन्हें अटल की भूमिका को लेकर इंडस्ट्री में जारी अटकलों पर विराम लगाते हुये चैनल ने नवोदित बाल कलाकार व्योम ठक्कर को इस प्रमुख किरदार को निभाने के लिये चुने जाने की घोषणा की है. विभिन्न बाल कलाकारों द्वारा 300 से भी ज्यादा ऑडिशन्स के बाद, प्रोडक्शन टीम ने व्योम को नन्हें अटल का किरदार निभाने के लिये चुना है. व्योम नन्हें अटल के रूप में स्वर्गीय श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन के उन महत्वपूर्ण वर्षों को दर्शायेंगे, जिन्होंने उन्हें भारत के एक सबसे प्रमुख प्रधानमंत्री के रूप में गढ़ा. भारत में ब्रिटिश शासन की पृष्ठभूमि पर आधारित इस शो में अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन की कहानियां दिखाई जायेंगी और उन घटनाओं, मान्यताओं एवं चुनौतियों पर रौशनी डाली जायेगी, जिन्होंने उन्हें एक लीडर के रूप में उनके भविष्य को आकार दिया. 

महज सात साल की छोटी सी उम्र में ही अटल वाजपेयी परिवार की पांचवी संतान हैं. परिवार में उनके तीन बड़े भाई, एक शादीशुदा बहन एवं दो छोटी बहनें और भी हैं. वह एक अनूठे विचारक हैं और उनके अंदर काफी जिज्ञासा एवं सवाल हैं. वह पराधीनता के अर्थ और उस समय के स्वतंत्रता सेनानियों एवं नेताओं की पसंद जैसे मुद्दों पर विचार करते हैं. अटल की मां उनके सभी सवालों का जवाब देती हैं और उनके जिज्ञासु मन को मार्गदर्शन प्रदान करती है. वह अपनी मां एवं संस्कृति से बेहद प्यार करते हैं और अपनी विरासत एवं मूल मूल्यों को संरक्षित रखने में विश्वास करते हैं. इतनी छोटी उम्र में भी, वह किसी के विश्वास की अहमियत को समझते हैं, बड़े ही सकारात्मक ढंग से व्यंग्यात्मक लहज़े एवं हास्य के बोध के साथ दूसरों को सवालों का उत्तर देते हैं. 

नन्हें अटल की भूमिका निभाने को लेकर अपनी खुशी का इजहार करते हुये व्योम ठक्कर ने कहा, ‘‘हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के बचपन का किरदार निभाते हुये मुझे बहुत खुशी हो रही है. मैंने अब तक सिर्फ हमारी इतिहास की किताब में उनके बारे में पढ़ा और अपने पैरेंट्स से सुना था, लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन किसी टेलीविजन शो में उनके बचपन का किरदार निभाऊंगा! मैं बहुत प्रसन्न और आभारी हूं.‘‘ 

‘अटल‘ का प्रीमियर देखिये, 5 दिसंबर को रात 8ः00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!

?si=eB6bWpRIbhZF0_r0

Advertisment
Latest Stories