Advertisment

वागले की दुनिया: ओएमजी! राजेश वागले को आया हार्ट अटैक

वागले की दुनिया: ओएमजी! राजेश वागले को आया हार्ट अटैक
New Update

सोनी सब के शो 'वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नए किस्‍से' में एक बड़ा ही दुखद मोड़ दिखाया जाएगा। हमारे सबके पसंदीदा राजेश वागले (सुमीत राघवन) को हार्ट अटैक आता है और उनकी जान खतरे में हैं। सभी को यह पता है कि कुछ दिनों से राजेश वागले अपना बेस्‍ट परफॉर्म नहीं कर पा रहा है और वह हाल में एक बैंक घोटाले में भी पीड़ित रह चुके हैं। अपनी वर्क लाइफ में लगातार बढ़ रही समस्‍याओं के बाद, वह बेहद जरूरी वर्क-लाइफ बैलेंस को पाने में नाकाम रहा है। राजेश हमेशा से अपने बच्‍चों का साथ देने वाला पिता रहा है और अब जबकि उसका बॉस ने उसे जरूरत से ज्‍यादा काम पकड़ा दिया है, माया उसके आइडिया का क्रेडिट ले जाती है, वह परेशान है और अपने बच्‍चों एवं परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पा रहा है। इससे वह बहुत परेशान है और डिप्रेशन में आ गया है।

publive-image

आखिरकार, तनाव बढ़ता जाता है और एक ऐसे ही पल में, राजेश जमीन पर गिर जाता है और उसे हार्ट अटैक आ जाता है। तनाव हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्‍सा बन चुका है। राजेश को आया हार्ट अटैक आम आदती की पीढ़ा का प्रमाण है जिसे अनिश्चितता में काफी उथल-पुथल दिखाई पड़ती है। आखिरकार, वह अपनी कंपनी को बचाने के लिए अपना हर संभव प्रयास कर रहा था और अपने परिवार को एक बेहतर जिंदगी देना चाहता था।

वागले की दुनिया-नई पीढ़ी नए किस्‍से एक आदमी की जिंदगी में रोजमर्रा आने वाले उतार-चढ़ाव का असली चित्रण है। ऐसे देश में, जहां मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को बीमारी नहीं माना जाता है और लोग इसके बारे में बात करने से कतराते हैं। सोनी सब का उद्देश्‍य कामकाज और घरेलू जिंदगी के कारण सामने आने वाले मा‍नसिक सेहत संबंधी मुद्दों को उजागर करना और इसके बारे में जागरुकता बढ़ाना है। राजेश की पीड़ा इस बात का संकेत है कि कभी-कभी अपना सबसे अच्‍छा परफॉर्म करना पर्याप्‍त नहीं होता बल्कि हमें भावनाओं का गुबार आने पर खुद से भी जागरुक होना चाहिए और इस बारे में लोगों से बात करनी चाहिए ताकि आप इसके कारण सामने आने वाले संकटों से बच सकें।

publive-image

राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमीत राघवन ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि वागले की दुनिया एक बेहतर मानसिक सेहत बरकरार रखने के महत्‍व पर प्रकाश डाल रहा है। मुझे राजेश के दर्द से सहानुभूति है और अक्‍सर हम इंसान जिंदगी की भागमभाग में फंसेरहते हैं। हालांकि, कोई इन अप्रत्‍याशित परिस्थितियों का अनुमान नहीं लगा सकता लेकिन यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी और अपने परिवार की जिंदगी के लिए समय निकालें। हम जिस संदेश को सामने लाने का प्रयास कर रहे हैं, उसके जरिए हम बताना चाहते हैं कि बातें करना कितना जरूरी है और साथ ही हमें पता होना चाहिए कि खुद को तरोताजा करने और अपना मनोरंजन करने का समय कब निकालना चाहिए। सोनी सब इस मुद्दे पर फोकस करके एक बड़ा कदम उठा रहा है और इस पर जोर दे रहा है। मुझे भरोसा है कि इससे सबक लेंगे और अपनी मानसिक सेहत की देखभाल करना शुरू करेंगे। राजेश के बारे में और जानने के लिए, वागले की दुनिया देखते रहिये।”

आगे क्‍या होगा? जानने के लिए देखते रहिए वागले की दुनिया, सोमवार से शुक्रवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर 

#wagle ki duniya #Rajesh Wagle #Rajesh Wagle suffers from a heart attack
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe