/mayapuri/media/post_banners/57a2d1a6b835561d781f480e1c82ffaab5e69f7c9ca6f16c63308c8fb9fa5e21.jpg)
कुछ दिनों पहले ख़बर सामने आई थी कि अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा ने सालों की दुश्मनी भुलाकर एक साथ फिल्म करने का फैसला किया है। अजय देवगन और आदित्य चोपड़ा में काफी सालों से अनबन चल रही थी, जो अभी कुछ सालो में सालों में खत्म होती नजर आई है ।
यशराज की फिल्म में अजय देवगन फिर से हीरो-
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि यशराज बैनर जल्द ही 50 साल पूरे होने की खुशी में कुछ प्रोजेक्ट्स का ऐलान करेगा, जिसमें अजय देवगन की फिल्म भी शामिल है। अजय देवगन की यह अपकमिंग फिल्म शिव रवैल डायरेक्ट करेंगे, जिनकी यह पहली फिल्म होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/9f0d8c931f60402534f1902e6d0d9a221c54ca274ba6e3ef538eb999f9bc82b0.jpg)
अजय देवगन के नाम की तो खबरें आ गई हैं लेकिन उनके साथ इस फिल्म का हिस्सा और कौन से कलाकार रहेंगे? इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। अब इन सभी बड़ी फिल्मों की घोषणा सितंबर में यशराज फिल्म्स के संस्थापक यश चोपड़ा के जन्मदिन के मौके पर की जा सकती है। चर्चा तो यही है कि अजय की यह फिल्म भी इन सभी फिल्मों में से एक रहेगी। हालांकि, इन सभी जानकारियों की अभी आधिकारिक रूप से कोई घोषणा नहीं हुई है।
लेकिन, कोरोना वायरस की वजह से इसकी योजना पर पानी फिर गया। अजय देगवन के वर्क फ्रंट की बात करें वे आखिरी बार फिल्म 'तानाजी द अनसंग वॉरियर' में नजर आए थे। एक्टर की आने वाली फिल्मों में ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया' सबसे पहले रिलीज होने वाली है।