रश्मि देसाई के लिए फ्रीडम का क्या अर्थ है?

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
Rashmi Desai (1)

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का आनंद हवा में अब भी तारी है, ऐसे में अभिनेत्री रश्मि देसाई ने कहा कि आज हमारे लिए सबसे ज्यादा महत्त्वपूर्ण है कि कोविड जैसी महामारी और अन्य  हेल्थ  हैजार्ड्स से हमें किस तरह स्वतंत्रता मिली है, जिसने पिछले कुछ वर्षों में हमारे जीवन को काफी बदल दिया है.” साथ ही रश्मि यह भी व्यक्त करती है कि उनके  लिए स्वतंत्रता का असली सार क्या है. 

रश्मि ने कहा, “मैं इस स्वतंत्र भारत का अंग बनने के लिए बहुत शांति महसूस कर रही हूं. जरा सोचिए कि दो साल पहले कोविड के समय में हम सभी को घर के अंदर रहना पड़ता था, आवाजाही प्रतिबंधित थी और हमें प्रतिबंधों का क्या मतलब है, इसका काफी कम ही अनुभव मिला. कल्पना कीजिए. वे लोग जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को जीया और इसके लिए संघर्ष की, जिस तरह से हमने महामारी से आजादी के लिए लड़ाई लड़ी थी. बस इसके बारे में एक विचार मुझे आज स्वतंत्रता के मोल को और अधिक महत्व देता है.”

वह आगे कहती हैं, “हम अक्सर अपनी स्वतंत्रता को हल्के में लेते हैं. हम जीवन में छोटी-छोटी स्वतंत्रता लेते रहते हैं और  इन छोटी-छोटी  लिबर्टीज के आनन्द को नजरअंदाज करते हैं, क्योंकि हमें यह बहुत आसानी से मिल गया है. लेकिन अब हमें वास्तव में हमारे पास मौजूद इन छोटे-छोटे आशीर्वादों को महत्व देना शुरू करना होगा. महामारी हमारे लिए एक आई ओपनर थी, एक ऐसा समय को देखने के लिए कि जब एक निश्चित अवधि के बाद भोजन नहीं मिलने की संभावना बन रही थी, और सबसे महत्वपूर्ण था हमारा अस्तित्व. इसके माध्यम से हमें इस स्वतंत्रता को सार्थक बनाने की आवश्यकता है.  मैं सभी से रिक्वेस्ट करती हूँ कि प्रत्येक जन,  एकदूसरे के प्रति सहानुभूति रखे और अपने जीवन और इस देश के प्रति जिम्मेदार बने.”  

Latest Stories