क्‍या? राजेश और वंदना हर्षद से अपनी दोस्‍ती तोड़ देंगे? ज्‍यादा जानने के लिये देखिये सोनी सब का ‘Wagle Ki Duniya’

author-image
By Jyothi Venkatesh
New Update
क्‍या? राजेश और वंदना हर्षद से अपनी दोस्‍ती तोड़ देंगे? ज्‍यादा जानने के लिये देखिये सोनी सब का ‘Wagle Ki Duniya’

"वागले की दुनिया- नई पीढ़ी नये किस्‍से" अपने दिलचस्‍प एपिसोड्स के साथ काफी लोकप्रियता बटोर रहा है, इस शो में जीवन की छोटी-छोटी बातों से जुड़े (स्‍लाइस ऑफ लाइफ) विभिन्‍न विषय दिखाए गए हैं. प्रशंसक वागले परिवार की केमिस्‍ट्री की तारीफ करते थकते ही नहीं हैं. पिछले एपिसोड में, शानदार वैकेशन का मजा लेने के बाद जब राजेश और वंदना ट्रिप से लौटकर आते हैं तो उन्‍हें डक्‍कू से पता चलता है कि अथर्व और उसके दोस्‍तों ने एक हंगामा खड़ा कर दिया है. वैसे तो अपने बेटे के बर्ताव से वे बहुत निराश थे, लेकिन जब परिवार एकजुट होता है, तब हर चीज ठीक हो जाती है; राजेश और वंदना पूरे हंगामे पर हंसते हैं. 

शो की आगामी कहानी बेहद दिलचस्‍प होगी, क्‍योंकि हर्षद के घर की मरम्‍मत में राजेश की कार को नुकसान होता है और वागले परिवार चौंक जाता है. हर्षद कार को ठीक करने के लिये ओछे अंदाज में पैसा देने की बात करता है, लेकिन हर किसी को अलग-अलग लोगों से उसके घर में हो रहे बड़े बदलावों का पता चल जाता है. चूंकि नये निर्माण की अनुमति नहीं थी, इसलिये हर किसी ने हर्षद को इस पर चेतावनी दी. लेकिन इन सभी चेतावनी के बावजूद, हर्षद ने राजेश को अपनी दोस्‍ती तोड़ने की धमकी दी.

क्‍या राजेश और वंदना इस हंगामे पर हर्षद से अपनी दोस्‍ती तोड़ते हैं या नहीं, यह जानने के लिये ‘वागले की दुनिया’ देखिये
इस बारे में सुमीत राघवन, यानि राजेश वागले ने कहा, "दर्शकों ने वागले परिवार और सोसायटी के साथ उनके रिश्‍ते को देखा है, जिसमें कई उतार-चढ़ाव आए हैं. राजेश की भूमिका पर गौर करें तो वह हमेशा अपने परिवार और अपने से जुड़े लोगों को सहयोग देता है. हालांकि, नये एपिसोड में हम उसके सामने एक नई चुनौती देखते हैं, जो उसके पड़ोसी हर्षद के साथ उसकी दोस्‍ती और सम्‍बंध पर भारी पड़ सकती है. हमने अक्‍सर छोटी-छोटी बातों पर रिश्‍तों को टूटते देखा है. हालांकि, इस एपिसोड में हम देखेंगे कि राजेश कैसे स्थिति को संभालता है और मामला शांत करता है.”

देखते रहिये ‘वागले की दुनिया’, हर सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे सिर्फ सोनी सब पर

Latest Stories