महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी, कपिल देव ‘कलर्स ऑफ इंडिया’ थीम के तहत डांस रियलिटी शो ‘डांस प्लस’ में शामिल हुए। उन्हें इस शो में काफी सरप्राइज देखने को मिला। पूरी टीम द्वारा बचपन से लेकर 1983 में क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने तक उनके सफर को उस रूप में दिखाने से क्रिकेट के आइकन भावुक हो गये।
हमने इस महान खिलाड़ी को अपने स्पोर्ट्समैन स्किल्स से प्रभावित करते हुए देखा है। इसलिये, ‘डांस प्लस’ की टीम ने फैसला किया कि वह डांस के जरिये उनकी उपलब्धियों को एक भेंट देंगे। यह बात कपिल के दिल को छू गयी, क्योंकि उन्हें उन यादों को फिर से जीने का मौका मिला। वह मंच पर गये और उन बेहतरीन यादों को याद किया, जोकि आज भी हर भारतीय के दिल में ताजा है। उन्होंने प्रतियोगियों के साथ उस ऐतिहासिक पल को दोबारा जिया। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से प्रतियोगियों ने 1983 के वर्ल्ड कप को दर्शाया है, वह मुझे उस दौर में लेकर गयी जहां क्रिकेट मैच जीतने के बाद मैंने ट्रॉफी को हाथ में पकड़ा था। उस बात ने मुझे बेहद भावुक कर दिया और मैंने उन यादों को दोबारा जिया! इतना प्यार देने के लिये बहुत-बहुत शुक्रिया।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह हमारा जुनून होता है जोकि अपने सपनों को पूरा करने में हमारी मदद करता है। जब मैं छोटा था, सभी जानते थे कि मैं गेम्स खेलना चाहता हूं, उसके बाद क्रिकेट के प्रति मेरा प्यार सामने आया। प्रतियोगियों को देखने के बाद मुझे अपने पुराने दिन याद आ गये और मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि अपने जुनून को जिंदा रखें और खुद से मुकाबला करें, इससे आखिरकार आपको सफलता पाने में मदद मिलेगी।’’
देखिये, ‘डांस प्लस’ 4 शनिवार और रविवार रात 8 बजे केवल स्टारप्लस पर