Advertisment

जब सचिन पिलगांवकर ने बप्पा के लिये मांसाहारी खाने को कहा ‘ना’

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
जब सचिन पिलगांवकर ने बप्पा के लिये  मांसाहारी खाने को कहा ‘ना’

छोटे परदे पर 4 साल बाद लौटे जाने-माने अभिनेता सचिन पिलगांवकर अपनी वापसी करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। वह स्टारप्लस के ‘अद्भत गणेश उत्सव’ में कई सारे सितारों के साथ नजर आयेंगे। ये सभी सितारे भगवान गणेश का उत्सव एक साथ मनाने आ रहे हैं।

Advertisment

अपनी परफॉर्मेंस और तैयारियों के बारे में बात करते हुए, सचिन पिलगांवकर ने बताया कि वह शिवाजी महाराज की कहानी को काव्यात्मक रूप में पेश करेंगे। अपने विविधतापूर्ण अंदाज के लिये ख्यात, सचिन इस कहानी को अपनी भव्यता के साथ पेश करेंगे, जोकि दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। अपनी तैयारियों के बारे में बताते हुए वह कहते हैं, ‘‘मैं आमतौर पर मंगलवार को शाकाहारी खाने से बचता हूं क्योंकि यह बप्पा का दिन होता है। चूंकि, आज हम शूटिंगं कर रहे हैं और बप्पा के सामने परफॉर्म करेंगे, तो मैंने बहुत सोच-विचार करके यह फैसला किया है कि मैं इन पूरे दिनों में मांसाहार नहीं खाऊंगा। मांसाहार तो बस छोटी-सी बात है, मैं उनके लिये कुछ भी कर सकता हूं।’’

अरे वाह, सिर्फ बप्पा के लिये इतना कुछ!

देखिये, ‘अद्भुत गणेश उत्सव’ 10-14 सितंबर, रात 8 बजे, केवल स्टारप्लस पर

Advertisment
Latest Stories