/mayapuri/media/post_banners/f1aadd53d85a41568fb40e9cdb0e7bd33a45c6a16ff816eff917c8d3b07fdf34.jpeg)
ज़ी टीवी का आगामी शो ‘इस मोड़ से जाते हैं’ यह बताता है कि जब एक औरत अपने पति से ज्यादा सफल हो जाती है, तो उस दंपति को समाज से किस तरह की प्रतिक्रियाएं मिलती हैं
/mayapuri/media/post_attachments/03f0179e919058d2b868807680cb53829085c90c1a02ae1c0ca0c6236c753bae.jpeg)
भारतीय समाज के संवेदनशील मुद्दों को लेकर लोगों की सोच पर सवाल उठाने वालीं अपनी विचारोत्तेजक कहानियों के लिए जाना जाने वाला चैनल ज़ी टीवी अब एक और खास कहानी लेकर आया है, जो दर्शकों को उन औरतों के प्रति दोबारा सोचने पर मजबूर कर देगी, जो अपने सहयोगी पुरुषों से ज्यादा सफलता हासिल कर रही हैं। एक औरत से अक्सर कहा जाता है कि सिर्फ अपने करियर पर ही नहीं, अपनी शादी पर भी ध्यान दो। यदि आप करियर में लगातार सफलता हासिल करती हैं, तो बहुत जल्द रिश्ते आपके हाथ से निकल जाएंगे। और यदि, एक औरत काम में आगे बढ़ जाती है, तो उसे संभवतः अपने पति से ज्यादा सफल माना जाता है और उसे आगाह किया जाता है कि उसकी सफलता से उसके पति असुरक्षा महसूस कर सकते हैं और इससे उसकी शादी भी टूट सकती है।
/mayapuri/media/post_attachments/ffe775e2dde2ed3089ea4a2272b3693c2a703a674690f0a2f92bd5402c52f41c.jpeg)
कुछ ऐसी ही उलझन है परागी पराशर की, जो ज़ी टीवी के अगले फिक्शन शो ‘इस मोड़ से जाते हैं‘ की नायिका हैं। वो संजय पाठक नाम के लड़के से प्यार करती हैं और उसके साथ मिलकर यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही हैं। जहां दोनों ही आईएएस अधिकारी बनने की हसरत रखते हैं, वहीं यह शो इन दोनों के परिवारों की सोच दर्शाता है, जब परागी अच्छे नंबरों से यूपीएससी परीक्षा पास कर लेती है, जबकि संजय ऐसा नहीं कर पाता!
/mayapuri/media/post_attachments/36c31fa5dbaa2822ef0961db1c350914a21c77d4f80eddbaba704e8103759333.jpeg)
‘इस मोड़ से जाते हैं’ में पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस अक्षिता मुद्गल, परागी का रोल निभाएंगी, जो एक स्मार्ट, हाजिरजवाब और पढ़ने-लिखने वाली लड़की है। दूसरी ओर, हितेश भारद्वाज, संजय का रोल निभाएंगे। दोनों इस शो में आईएएस उम्मीदवारों के रूप में नजर आएंगे। दोनों एक्टर्स इस अनोखे शो का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हैं, जो 6 दिसंबर से हर सोमवार से शनिवार शाम 6:30 बजे दिखाया जाएगा।
/mayapuri/media/post_attachments/7ff9b7c1a51b687d535297a03d53ec96b0f7fc0ae1e367b438daacc37cc9cb9a.jpeg)
ज़ीटीवीकीबिज़नेसहेडअपर्णाभोसलेनेकहा, “हमारा आने वाला फिक्शन शो एक ड्रामाटिक लव स्टोरी है, जो एक बड़ी दिलचस्प स्थिति दिखाता है, जहां करियर के मामले में एक लड़की, एक लड़के से आगे निकल जाती है। हमारा शो उन अलग-अलग प्रतिक्रियाओं को समेटता है, जो इस दंपति के दोनों परिवारों से उन्हें मिलती है और इससे उनके रिश्तों पर क्या असर होता है।”
/mayapuri/media/post_attachments/62efe2a0de48f9e1b6ae9cccb5a091bd3e09db5b349265b0abf75be003f3220d.jpeg)
मीडिया को इस शो की मूल कहानी की एक झलक दिखाने के लिए ज़ी टीवी ने पॉपुलर टेलीविजन एक्ट्रेस अनिता हसनंदानी को प्रस्तुत किया, जिसमें वो हमारे लीड किरदारों - परागी और संजय के लिए एक यूपीएससी क्विज़ होस्ट करती नजर आईं। इस क्विज़ में स्पष्ट रूप से यह सामने आया कि परागी ने अपने यूपीएससी प्रीलिम्स के लिए बेहतर तैयारी की थी। इसके बाद अनिता उन सवालों को सामने लाती हैं, जिनका सामना इस दंपति को समाज के अलग-अलग वर्गों से करना पड़ता है, जो यह मानता है कि एक पति को अपनी पत्नी से ज्यादा कामयाब होना चाहिए।
/mayapuri/media/post_attachments/3d0bc4f2564e5dfe0ab9cc7106f7361da63abf23270abf1529b039db95376e3c.jpeg)
अनिताहसनंदानीनेकहा, “मैं ‘इस मोड़ से जाते हैं‘ के लिए ज़ी टीवी की तारीफ करूंगी। उनके नए शो में एक बेहद खास मुद्दा उठाया गया है। यह शो दिखाता है कि जब एक लड़की अपने करियर में एक लड़के से आगे निकल जाती है, तो उनके रिश्तों पर क्या असर पड़ता है। हम 21वीं सदी में जी रहे हैं, जहां महिलाओं ने पुरुषों के हर क्षेत्र में तरक्की की है। फिर भी समाज यही अपेक्षा रखता है कि करियर के मामले में महिलाओं को पति से कम सफल होना चाहिए। जहां मर्दों को अपने करियर को प्राथमिकता देने के लिए बढ़ावा दिया जाता है, वहीं महिलाओं से अक्सर अपनी शादी पर ध्यान देने को कहा जाता है। यदि पेशेवर तौर पर एक औरत अपने पार्टनर से ज्यादा सफल हो जाए, तो समाज से मिलने वाली प्रतिक्रियाएं उनके रिश्तों को चुनौतीपूर्ण बना देती हैं। अब वक्त आ गया है कि हम करियर की उपलब्धियों को लैंगिक भेदभाव से दूर रखें।”
/mayapuri/media/post_attachments/4b865ef0d18c415b17010f51cb03cd47bd89a83591234f77a2c872c0b21087bf.jpeg)
अनिताआगेबतातीहैं, “मैं एक ऐसी महिला हूं, जो लगातार बेहतर करने और अपनी पूरी काबिलियत का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित रहती है और अपने पंखों को उड़ान देने के लिए मैं अपने पति रोहित का शुक्रिया अदा करना चाहूंगी। मैं मानती हूं कि महिलाओं को बड़े सपने देखना चाहिए और बुलंदियों को छूना चाहिए और वे ऐसा कर सकती हैं। मैं ज़ी टीवी को धन्यवाद देती हूं, जिन्होंने इस शो के जरिए इतने दिलचस्प तरीके से इस संदेश को सामने लाया है।”
/mayapuri/media/post_attachments/b3aa3ae5387c9e59a5d70afc163325105d2552ca8ef66ab867e13667c6c91ddf.jpeg)
अक्षितामुद्गलकहतीहैं, “मुझे लगता है कि ‘इस मोड़ से जाते हैं‘ की सबसे अच्छी बात है इसका अनोखा कॉन्सेप्ट और परागी और संजय के किरदार। हमारी कहानी बताती है कि जब एक पत्नी अपने पति से एक कदम आगे निकल जाती है, तो इस पर समाज की क्या प्रतिक्रिया होती है। हमारी परवरिश इस तरह से हुई है, जहां करियर के मामले में मर्दों से ज्यादा सफलता की उम्मीद की जाती है और ये माना जाता है कि महिलाएं काम तो कर सकती हैं, लेकिन करियर में मर्दों से एक कदम आगे नहीं रह सकतीं। मुझे यकीन है कि हमारा शो दर्शकों को इस सोच पर सवाल उठाने और अपने विचार बदलने के लिए प्रेरित करेगा।”
/mayapuri/media/post_attachments/4a8dc67ab7e14fe23ee64d18e9ff3a27169cabbc5f0f2043c8cc3276c00f1bdf.jpeg)
हितेशभारद्वाजकहतेहैं, “मेरा मानना है कि अब वक्त आ गया है, जब हम समाज के ऐसे नियमों को बदलें, जो यह बताते हैं कि एक पुरुष को अपने करियर में अपनी पत्नी से ज्यादा सफल होना चाहिए। हमारा शो उन प्रतिक्रियाओं के बारे में बात करता है, जिनका सामना एक दंपति को करना पड़ता है, जब आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य में पत्नी अपने पति से कुछ कदम आगे निकल जाती है। एक समझदार और संवेदनशील पति के रूप में मेरा किरदार संजय हर वक्त परागी का साथ देता है। मैं उम्मीद करता हूं कि ‘इस मोड़ से जाते हैं‘ दर्शकों को इस मुद्दे पर सही ढंग से सोचने के लिए प्रेरित करेगा।”
/mayapuri/media/post_attachments/fde221d27cc07af5dd72b2cba840e4ed58c72fc1e6648563440054d9ec162615.jpeg)
परीनमल्टीमीडियाकेप्रोड्यूसरसौरभतिवारीनेकहा, “हमने पिछली बार ज़ी टीवी के साथ मिलकर बेहद सफल शो ‘जिं़दगी की महक‘ पेश किया था और अब हम अपने दर्शकों के लिए इस चैनल पर अपना आगामी शो ‘इस मोड़ से जाते हैं‘ प्रस्तुत करने को लेकर उत्साहित हैं। यह शो समाज में मौजूद उस समस्या को उजागर करता है, जहां एक पुरुष तो अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए आजाद होता है, जबकि एक औरत से अक्सर अपनी शादी पर ध्यान देने और ज्यादा कामयाबी की ख्वाहिश ना करने को कहा जाता है, नहीं तो इससे उसके पति में असुरक्षा पैदा हो जाएगी और इससे उनकी शादी में दरार पैदा हो सकती है। जब हमारी लीड नायिका परागी आईएएस अधिकारी बनने के अपने लक्ष्य में अपने पार्टनर संजय से एक कदम आगे निकल जाती है, तो इस पर समाज की जो प्रतिक्रियाएं सामने आती हैं, वही हमारे शो का सार है। हमें खुशी होगीए यदि यह शो दर्शकों को आत्मनिरीक्षण करने और लैंगिक समानता पर अपने विचारों को बदलने के लिए प्रेरित करेगा।”
ज्यादाजाननेकेलिएदेखिएइसमोड़सेजातेहैं, शुरूहोरहाहै 6 दिसंबरसे, हरसोमवारसेशनिवारशाम 6:30 बजे, सिर्फज़ीटीवीपर!
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)