Advertisment

क्यों हुआ हीना खान का ब्रेकअप? रॉकी ने दिया "धोखा"

author-image
By Ishika Gulatii
New Update
Heena khan break up rumours

टीवी मशहूर एक्ट्रेस हिना खान एक काफी लंबे समय से बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल को डेट कर रही हैं. हिना और रॉकी के रिश्ते के बारे में अब सब जानते ही हैं और हिना के फैंस दोनों की जोड़ी को बेहद प्यार भी करते हैं. फैंस उन दोनों की शादी का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कुछ समय पहले से ही दोनों लव बर्ड्स यानि हिना और रॉकी के ब्रेकअप की खबरें सामने आने लगी है. 

Advertisment

आपको बता दें, ये अफवाहें उनके एक पोस्ट से उड़ने लगी थीं, जिसमें हीना ने ‘धोखे’ से जुड़ी कुछ बात की थी. जिसके बात उनके पोस्ट को देख लोग समझने लगे की उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी ने उन्हें धोखा दे दिया है जिसके बाद भावुक होकर हीना ने ये पोस्ट किया है.

अब जैसे ही पोस्ट वायरल होने लगा हिना खान और रॉकी जायसवाल के ब्रेकअप की चर्चाएं ज़ोरो शोरों से शुरू हो गईं. हालांकि,एक्ट्रेस ने रॉकी संग तुर्की वेकेशन की फोटोज शेयर कर ब्रेकअप की खबरों को गलत बात दिया था. आपको बता दें, एक्ट्रेस ने पोस्ट अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट ‘षड्यंत्र’ को लेकर किया था. 

हिना ने हालही में दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि, जैसे ही उन्होंने ‘धोखा’ वाला पोस्ट शेयर किया था, उनके दोस्त हैरान रह गए थे और वे उन्हें मैसेज कर रहे थे. हीना ने आगे कहा कि, “मुझे बहुत मैसेज मिले कि सब ठीक है? हीना ने बताया की उन्हें करिश्मा तन्ना ने भी मैसेज किया और पूछा कि क्या हुआ है? वे सब डरे हुए थे. उसके बाद ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ने लगी थीं.” लव लाइफ पर हिना ने कहा, “टचवुड है कि, मेरी लव लाइफ अच्छी चल रही है.”  

Advertisment
Latest Stories